Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK Head Coach Stephen Fleming accepts reality after losing To MI In IPL 2025 Says will try to find players for next year

IPL 2025 में अंदर से टूट चुकी CSK, हेड कोच ने कबूला कड़वा सच; बोले- अभी हम जिस स्थिति में हैं...

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में अंदर से टूट चूकी है। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कड़वा सच कबूला है। उन्होंने कहा कि अब हम अगले साल के लिए टीम तैयार करने पर ध्यान देंगे।

Md.Akram भाषाMon, 21 April 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में अंदर से टूट चुकी CSK, हेड कोच ने कबूला कड़वा सच; बोले- अभी हम जिस स्थिति में हैं...

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल 2025 में अपनी स्थिति को लेकर यथार्थवादी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि पांच बार की चैंपियन अगले साल के लिए खिलाड़ियों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई की टीम को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने रविवार को उसे नौ विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 176 रन ही बना सकी। मुंबई ने रोहित शर्मा (नाबाद 76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) के अर्धशतकों की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उत्साहित होना मुश्किल होता है लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए।’’ फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई का थिंक-टैंक अपनी किस्मत बदलने के लिए अतीत के ऐसे अनुभवों से सीख लेगा। फ़्लेमिंग के मन में 2023 में उनकी टीम द्वारा किए गए बदलाव होंगे जब उन्होंने 2022 में नौवें स्थान पर रहने के बाद खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें:MI के इन 5 जांबाजों ने CSK की बजाई बैंड, धोनी की टीम को रगड़ा;रोहित का जवाब नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा। हम उन टूर्नामेंटों पर नजर डालेंगे जिनके परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे लेकिन हमने उनको टूर्नामेंट के आखिर में जो काम किए उस पर फिर से अमल करने से वह हमें अगले साल जीत के लिए तैयार करेगा।’’

ये भी पढ़ें:रोहित का बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के क्लब में की एंट्री

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘‘अभी हम जिस स्थिति में हैं उसको लेकर यथार्थवादी हैं, लेकिन अगले साल के लिए खिलाड़ियों, अगले साल के लिए संयोजन की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम इसे एक अवसर के रूप में देखेंगे।’’ फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘‘(यह) कोई बड़ा अवसर नहीं है क्योंकि हम आखिर तक प्रतियोगिता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है कि हमारे (प्लेऑफ में) पहुंचने की कोई संभावना नहीं है, तो हम निश्चित रूप से इसका अधिक से अधिक फायदा उठाएंगे।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें