Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Updated Points Table After AUS vs ENG 4th Match South Africa New Zealand On Top Today IND vs PAK Match

AUS ऐतिहासिक रनचेज के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नहीं हासिल कर पाया नंबर-1 का ताज, IND vs PAK मैच से लगेगा रोमांच का तड़का

  • Champions Trophy Updated Points Table- चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक सभी टीमें कम से कम 1 मुकाबला खेल चुकी है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड टॉप-2 में है, जबकि ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
AUS ऐतिहासिक रनचेज के बावजूद पॉइंट्स टेबल में नहीं हासिल कर पाया नंबर-1 का ताज, IND vs PAK मैच से लगेगा रोमांच का तड़का

Champions Trophy Updated Points Table- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। अभी तक हुए चार मुकाबलों में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें 1-1 मैच खेल चुकी है। चौथे मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का नजारा कुछ ऐसा है कि ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड तो ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बावजूद कंगारू दूसरे पायदान पर हैं। वहीं ग्रुप-बी से टॉप-2 में भारत है। आज बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाना है, जिससे पॉइंट्स टेबल में रोमांच का तड़का लग सकता है।

ये भी पढ़ें:दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

जोश इंग्लिस के धमाकेदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंग्लैंड से मिले 352 रनों के टारगेट का पीछा कंगारुओं ने 15 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते कर दिया। हालांकि इस धमाकेदार जीत के बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया का इस जीत के बाद नेट रन रेट +0.475 का है, जबकि साउथ अफ्रीका +2.140 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर बैठा है। अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया था।

ग्रुप-बीमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका1100022.14
ऑस्ट्रेलिया110002+0.475
इंग्लैंड101000-0.475
अफगानिस्तान101000-2.14

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड और भारत दो ही टीमों का अभी तक खाता खुला है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में कीवियों ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से रौंदा था, जिस वजह से टीम का ग्रुप में सबसे शादनदार +1.200 का नेट रन रेट है। वहीं बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली टीम इंडिया +0.408 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला है, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की नजरें भी जीत का खाता खोल टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का लगाने पर होगी।

ये भी पढ़ें:फ्री में कैसे उठा सकते हैं IND vs PAK मैच का लुत्फ? जानें कैसे देखें लाइव
ग्रुप-एमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड1100021.2
भारत1100020.408
बांग्लादेश101000-0.408
पाकिस्तान101000-1.2
अगला लेखऐप पर पढ़ें