Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions trophy IND vs PAK Virat Kohli completes 14000 runs Surpasses Sachin Tendulkar

IND vs PAK: विराट कोहली जैसा 14 हजारी कोई नहीं, सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ धराशायी

  • IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स धराशायी कर डाले। पहले उन्होंने फील्डिंग करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड तोड़ा। जब बैटिंग की बारी आई तो कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK: विराट कोहली जैसा 14 हजारी कोई नहीं, सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ धराशायी

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स धराशायी कर डाले। पहले उन्होंने फील्डिंग करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड तोड़ा। जब बैटिंग की बारी आई तो कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 14 हजार रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने जहां 359 मैचों की 350 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, विराट कोहली ने 299 मैचों की 287 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 300 से कम वनडे मैचों में 14000 रन पूरे किए हैं। यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। कोहली को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 15 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ को 13वें ओवर में कवर्स में चौका जड़कर वह यहां तक पहुंचे। उन्होंने सितंबर 2023 में पाकिस्तान के ही खिलाफ कोलंबो में एशिया कप के दौरान 13000 वनडे रन पूरे किये थे।

वनडे में 14 हजार के पार मात्र तीसरे बल्लेबाज
बता दें कि वनडे में विराट कोहली दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज हैं, जो 14000 के पार पहुंचे हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने कुल 463 एकदिवसीय मैच की 452 पारियों में 18426 रन बनाए हैं। वहीं, कुमार संगकारा ने 404 मैचों की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं। कोहली के बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग के नाम वनडे में 375 मैचों में 13704 रन हैं।

ये भी पढ़ें:मैदान पर ऐक्शन, दर्शकों में जोश; देखिए भारत-पाकिस्तान मैच की झलकियां
ये भी पढ़ें:LIVE: भारत को लगा दूसरा झटका, फिफ्टी से चूके गिल; भारत 100 रन के पार

वर्तमान दौर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ही वह बल्लेबाज हैं जो कोहली के सबसे करीब हैं। रोहित ने 270 मैचों की 262 पारियों में 11049 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। वह भारत के लिए कुल 299 वनडे मैच खेल चुके हैं। साल 2023 के वनडे विश्वकप के दौरान कोहली ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाते हुए अपना 50वां वनडे शतक जड़ा था।

आज ही तोड़ा था अजहर का रिकॉर्ड
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय क्षेत्ररक्षक के सर्वाधिक कैच का मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कोहली ने अपने 299वें मैच में 157वां कैच लपका। अजहर ने 1985 से 2000 के बीच 334 वनडे खेलकर 156 कैच लिये थे। कोहली ने कुलदीप यादव की गेंद पर पाकिस्तान के नसीम शाह का लांग आन से दौड़कर आते हुए डाइव लगाकर कैच लपका। उन्होंने इसके बाद हर्षित राणा की गेंद पर डीप मिडविकेट में खुशदिल शाह का कैच भी लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें