Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy final Will Young focused on exploiting Rohit Sharma side weaknesses

भारत को याद दिलाये पुराने जख्म, फाइनल से पहले कीवी क्रिकेटर ने खेला दांव

  • IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग का बड़ा बयान सामने आया है। यंग ने कहाकि ग्रुप स्टेज पर भारत से हार से बहुत फर्क नहीं पड़ने वाला।

Deepak भाषा, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
भारत को याद दिलाये पुराने जख्म, फाइनल से पहले कीवी क्रिकेटर ने खेला दांव

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग का बड़ा बयान सामने आया है। यंग ने कहाकि ग्रुप स्टेज पर भारत से हार से बहुत फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहाकि हमारी टीम रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की टीम की कमजोरियों का फायदा उठाएगी। इस मौके पर विल यंग ने साल 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को मिली जीत का खास जिक्र किया।

भारतीय बल्लेबाजों के तरीके देखे
यंग ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र के साथ टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने आईसीसी से कहाकि हम ग्रुप चरण की हार से काफी कुछ सीखे हैं। खासकर एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने, लेकिन गेंदबाजों ने भी भारतीय बल्लेबाजों को और उनके खेलने के तरीके को देखा। उन्होंने कहाकि उनके खेलने की शैली को देखा और इन हालात में वह किस तरह खेलेंगे, इसे भी समझा।

अच्छा खेलने वाला जीतेगा
32 वर्ष के इस क्रिकेटर ने कहाकि भारत और न्यूजीलैंड ने कई रोमांचक मुकाबले खेले हैं और मैच के दिन जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी। उन्होंने कहाकि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छे मुकाबले खेले हैं जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल शामिल है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैच के दिन अतीत की बातें मायने नहीं रखती। यंग ने कहाकि हम रविवार को चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि दबाव का सफलता से सामना कर पायेंगे।

24 साल पुरानी जीत से प्रेरणा
न्यूजीलैंड ने 24 साल पहले नैरोबी में भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। यंग ने कहाकि 24 साल बाद फिर जीतना अच्छा रहेगा। उस समय मैं आठ साल का था और क्रिकेट से प्यार की शुरुआत ही हुई थी। मुझे वह टूर्नामेंट याद है और जिस दिन इस चैम्पियंस ट्रॉफी का अनावरण हुआ, स्कॉट स्टायरिस वहां थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट के बारे में कई किस्से सुनाये। उम्मीद है कि हम उस कामयाबी को दोहरा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें