Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Top 5 batsmen to watch out for ft Shubman Gill Travis Head

चैंपियंस ट्रॉफी में ‘सुपरस्टार’ से ‘मेगास्टार’ बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, गेंदबाजों के लिए बनेंगे काल

हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान हर किसी की निगाहें रहेगी। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

Lokesh Khera नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में ‘सुपरस्टार’ से ‘मेगास्टार’ बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, गेंदबाजों के लिए बनेंगे काल

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी और 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है। आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं जिन पर टूर्नामेंट के दौरान हर किसी की निगाहें रहेगी। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। आईए जानते हैं-

1. शुभमन गिल (भारत)

वनडे फॉर्मेट में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें वह विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है।

2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं और आदर्श रूप से वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह खत्म हो। उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं। भारतीय फैंस को अब भी 19 नवंबर, 2023 (वर्ल्ड कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है।

3. सलमान अली आगा (पाकिस्तान)

सलमान का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज आखिरकार अपनी पहचान बना रहा है। अगर ट्रॉई सीरीज को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं। वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था।

4. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

कॉनवे का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं। वे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है। अगर कॉनवे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा।

5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिक क्लासेन को भूलना बहुत मुश्किल है जो बिना किसी परेशानी के गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में एक मैच खेला लेकिन 56 गेंद पर 87 रन बनाए और शीर्ष स्तर के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह एक और खिलाड़ी है जो उपमहाद्वीपीय पिचों पर आक्रमण करना जानता है। आदिल राशिद और एडम जंपा के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें