Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captain Suryakumar Yadav told the reason due to which Team India lost the third T20 match vs England

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया वो कारण, जिसकी वजह से टीम इंडिया को तीसरे T20 मैच में मिली हार

  • भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में मिली हार का कारण बताया। उन्होंने माना है कि टीम इंडिया उस समय तक मैच में थी, जब हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया वो कारण, जिसकी वजह से टीम इंडिया को तीसरे T20 मैच में मिली हार

टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में मेजबानों को करारी हार का सामना करना पड़ा। एक समय पर लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था। कैप्टन सूर्या ने अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के विकेट को एक तरह से टर्निंग पॉइंट बताया और कहा कि जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, तब तक हम मैच में थे।

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “मुझे लगा कि बाद में थोड़ी ओस होगी। मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैच हमारे हाथ में था। इसका श्रेय आदिल रशीद को जाता है, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यही कारण है कि वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट करने की अनुमति नहीं दी। यही कारण है कि हमारी टीम में कई स्पिनर भी थे।” भारत की प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर शामिल थे।

ये भी पढ़ें:पांड्या की मेहनत बेकार, भारत का राजकोट में बंटाधार; इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा

उन्होंने आगे वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा, "हम हमेशा टी20 मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं। हमें बल्लेबाजी के नजरिए से सीखना होगा। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अपनी गलतियों से सीखना होगा। मुझे यकीन है कि शमी आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वह (वरुण चक्रवर्ती) अभ्यास सत्रों के दौरान वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अनुशासित हैं और कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप उन्हें मैदान पर ये परिणाम मिल रहे हैं।" तीन मैचों के बाद अब ये टी20 सीरीज 2-1 की स्कोरलाइन पर है। दो मुकाबले बाकी हैं। चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा और अंतिम मैच सीरीज का 2 फरवरी को खेला जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें