Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captain Pat Cummins and Pacer Josh Hazlewood ruled out of ICC Champions Trophy 2025 big blow to Australia

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और ये प्लेयर, टीम में होंगे 4 बदलाव

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम से बाहर हो गए हैं। दोनों को चोट लगी थी और ये दोनों पेसर अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। टीम में चार बदलाव देखने को मिलेंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और ये प्लेयर, टीम में होंगे 4 बदलाव

19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम से बाहर हो गए हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। यही कारण है कि इस आईसीसी इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसका ऐलान कुछ दिनों में होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किए बयान में कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में 4 बदलाव करने होंगे, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह खबर उसी दिन आई, जब ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की, जिसका अर्थ है कि उन्हें अंतिम टीम में जगह नहीं मिलेगी। टीम की घोषणा गॉल में जारी मौजूदा टेस्ट मैच के बाद की जाएगी।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से पहले AUS को झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

कमिंस, हेजलवुड और स्टोइनिस के अलावा ऑलराउंडर मिचेल मार्श को पहले ही टीम से हटा दिया गया था, क्योंकि वह पीठ की गंभीर चोट से अभी उबर नहीं पाए हैं। रिहैब के दौरान उनकी चोट और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। ऐसे में वे भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे। इन खिलाड़ियों की जगह किसे टीम में मौका मिलेगा और कौन टीम का कप्तान होगा? इसकी घोषणा आने वाले कुछ दिनों में होगी, जब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगला असाइनमेंट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल है। टीम मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली को भरोसा है कि ये खिलाड़ी तब तक फिट हो जाएंगे। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, "दुर्भाग्य से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श कुछ चोटों से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे।। निराशा तो है, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें