Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bowling coach Morne Morkel give big hint about possible return for the Mohammed Shami ahead of 5th t20i against england

मोहम्मद शमी खेल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच, बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने दिया बड़ा हिंट

  • बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगले मैच में भारतीय टीम की अंतिम-11 में वापसी कर सकते हैं। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में सिर्फ एक में खेलने का मौका मिला है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी खेल सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच, बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल टीम में मोहम्मद शमी की वापसी से खुश हैं और उन्होंने हिंट दिया है कि आगामी मैचों में तेज गेंदबाज की वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि इस मैच में वह फीके नजर आए और कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। उन्होंने तीन ओवर में 25 रन खर्च किए थे। हालांकि शमी को अगले मैच में आराम दे दिया गया था, जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे।

मोहम्मद शमी ने इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए खेला था। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, वॉर्म-अप में वह अच्छा दिख रहा है। उसे अगले मुकाबले में शायद मौका मिलने वाला है। हम देखेंगे कि चीजें कैसे चलती है लेकिन टीम में उसे वापस देखकर उत्साहित हैं। उनके द्वारा ट्रेनिंग के दौरान अपने अनुभव और ज्ञान को शेयर करना इस युवा गेंदबाजी यूनिट और भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, इसलिए शमी का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है।"

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

ये भी पढ़ें:हर्षित की जगह…'कन्कशन' फैसले में क्यों है बड़ा झोल? आकाश कह गए बड़ी बात

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के दौरानम ऑलराउंडर शिवम दुबे के ‘कनकशन सब’ (किसी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने पर उसकी जगह लेने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के रूप में विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेने के भारत के फैसले पर खुलकर नाराजगी जताई।

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कहा कि उन्होंने मैच रेफरी श्रीनाथ को केवल एक नाम दिया था। मोर्कल ने कहा, ‘‘हमने केवल मैच रेफरी को एक नाम दिया था। उसके बाद हमारे हाथ में कुछ नहीं था। हर्षित उस समय भोजन कर रहा था और उसे तुरंत ही मैदान पर उतरना पड़ा। मुझे लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें