Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big Drama in Ranji Trophy first semifinal Gujarat vs Kerala Shocker

रणजी सेमीफाइनल में गजब ड्रामा, जीत से बस 2 रन दूर था गुजरात; फिर हुआ कुछ ऐसा

  • रणजी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गजब का ड्रामा देखने को मिला। गुजरात और केरल के मुकाबले में गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाकर फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को दो रनों की जरूरत थी।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
रणजी सेमीफाइनल में गजब ड्रामा, जीत से बस 2 रन दूर था गुजरात; फिर हुआ कुछ ऐसा

रणजी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गजब का ड्रामा देखने को मिला। गुजरात और केरल के मुकाबले में गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाकर फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात को दो रनों की जरूरत थी। उसका सिर्फ एक विकेट बाकी थी। तभी गुजरात के बल्लेबाज का खेला गया शॉट शॉर्ट लेग पर खड़े सलमान निजार के हेलमेट से टकराया और गेंद विकेटकीपर की तरफ उछली। विकेटकीपर ने फुर्ती से गेंद को कैच कर लिया और इसके साथ ही गुजरात का दिल टूट गया। केरल ने 74 साल के बाद फाइनल में कदम रखा है। खास बात यह भी है कि इस बार उनके साथ स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन भी मौजूद नहीं हैं।

गुजरात ने कल के सात विकेट पर 429 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में सरवटे ने जयमीत पटेल (78) को मोहम्मद अजहरूद्दीन के हाथों स्टंप करवाकर केरल को 436 के स्कोर पर आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सरवटे ने सिद्धार्थ देसाई (30) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। अरजान नागवासवाला (10) भी सरवटे का शिकार बने। केरल के गेंदबाजों ने गुजरात की पूरी टीम 174.4 ओवर में 455 के स्कोर पर समेट कर दो रनों की बढ़त ले ली। गौरतलब है कि केरल के पहली पारी में 457 का स्कोर बनाया था।

विदर्भ ने मुंबई को दी मात
दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ ने मुंबई को मात दी है। यश ठाकुर और पार्थ रेखड़े (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के पांचवें दिन शुक्रवार को मुम्बई को 325 रन पर समेटकर 80 रनों की जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें