Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar IPL Mega Auction Sold to RCB No Sunrisers this year

भुवनेश्वर के लिए ऑक्शन टेबल पर भिड़ गईं तीन टीमें, फिर RCB ने लगा दिया बड़ा दांव

  • Bhuvaneshwar Kumar IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन का सोमवार को दूसरा दिन रहा। इस दिन गेंदबाजों के ऊपर जमकर पैसे बरसे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on
भुवनेश्वर के लिए ऑक्शन टेबल पर भिड़ गईं तीन टीमें, फिर RCB ने लगा दिया बड़ा दांव

Bhuvaneshwar Kumar IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन का सोमवार को दूसरा दिन रहा। इस दिन गेंदबाजों के ऊपर जमकर पैसे बरसे। अनुभवी भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ कर लिया। भुवी को लेकर ऑक्शन हॉल में खासी गहमा-गहमी देखने को मिली। उनके लिए तीन टीमों ने एक के बाद एक बोली लगाई और दो करोड़ की बेस प्राइस देखते ही देखते आठ करोड़ के ऊपर पहुंच गई। आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कामयाबी मिली और उन्होंने 10.75 करोड़ रुपए में भुवी को अपने साथ जोड़ लिया।

भुवनेश्वर कुमार के लिए पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। इसके तुरंत बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम भी नीलामी में कूद पड़ी। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम बोली को 10 करोड़ रुपए तक ले गई। इसके बाद मुंबई थोड़ी रुकी, हालांकि उन्होंने बोली को बढ़ाकर 10.50 कर दिया। इसके बाद आरसीबी की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई। यही भुवनेश्वर कुमार के लिए आखिरी बोली रही और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन गए।

बता दें कि मेगा ऑक्शन के दौरान कुछ अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए भी बोलियों का दौर खूब चला। इन गेंदबाजों में तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आकाशदीप जैसे नाम भी शामिल रहे। आकाशदीप के लिए चेन्नई, पंजाब और लखनऊ में होड़ लगी रही। लेकिन अंत में लखनऊ ने उन्हें 8 करोड़ रुपए की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया।

दीपक चाहर को लेकर भी काफी गहमागहमी रही। दीपक के लिए पहले मुंबई और पंजाब ने बोलियां लगाईं। बीच में चेन्नई की टीम भी आई। लग रहा था कि वह इस बेहतरीन गेंदबाज को अपने साथ रखने की इच्छुक है। लेकिन आखिर में 9.25 करोड़ रुपए में दीपक मुंबई के हो गए। मुकेश कुमार पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए मुकेश को आठ करोड़ रुपए में अपने साथ ही रखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें