Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Curran becomes first Player from Curran family to score a Century in International cricket playing for Zimbabwe

जो काम सैम करन और टॉम करन के अलावा उनके पिता नहीं कर पाए, वह उनके छोटे भाई बेन करन ने कर दिखाया

  • सैम करन और टॉम करन और उनके पिता केविन करन कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए, लेकिन उनके सैम और टॉम के छोटे भाई बेन करन ने ये कर दिखाया। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
जो काम सैम करन और टॉम करन के अलावा उनके पिता नहीं कर पाए, वह उनके छोटे भाई बेन करन ने कर दिखाया

इंग्लैंड के लिए सैम करन और टॉम करन खेलते हैं। दोनों सगे भाई हैं, लेकिन इनका एक और भाई है, जिसका नाम बेन करन है। बेन करन इस समय जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे हैं। जिम्बाब्वे के लिए ही उनके पिता भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं। हालांकि, बेन करन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो करन फैमिली के किसी सदस्य ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया है। बेन करन इस फैमिली के पहले ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ी है।

बेन करन ने जिम्बाब्वे के लिए वनडे इटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उनकी इसी शतकीय और कप्तान क्रेग एर्विन की नाबाद 69 रनों की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 63 गेंदे शेष रहते आयरलैंड को नौ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट और बेन करन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें:नबी ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अब बेटे के साथ खेलना चाहते हैं ODI क्रिकेट

20वें ओवर में ग्रेम ह्यूम ने ब्रायन बेनेट (48) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान क्रेग एर्विन ने बेन करन के पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। बेन करन ने 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाने में सफल हुए। उनसे पहले उनके दो भाई और पिता इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए थे। वहीं, क्रेग एर्विन ने 59 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 69 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने 39.3ओवर में 246 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

इससे पहले आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसने 42 के स्कोर तक अपने दो विकेट गवां दिए। कप्तान पॉल स्टर्लिंग (नौ) और कर्टिस कैंफर (11) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी टेक्टर ने एंडी बालबर्नी के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में वेलिंग्टन मसाकाट्जा एंडी बालबर्नी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

ये भी पढ़ें:मुंबई ने दर्ज की WPL 2025 की पहली जीत, गुजरात के खिलाफ बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

एंडी बालबर्नी ने 99 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। इसके बाद 39वें ओवर में रिचर्ड एन्गरावा ने हैरी टेक्टर (51) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉर्ज डॉकरेल (दो) रन बनाकर आउट हुए। लोर्कान टकर ने 54 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। उन्हें 50वें ओवर में ब्लेसिंग मुजरबानी ने बोल्ड आउट किया। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड एन्गरावा और ट्रेवर ग्वांडू ने दो-दो विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें