Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BAN vs NZ Highlights New Zealand and India Enter Champions Trophy 2025 Semifinal Bangladesh And Pakistan knocked out

भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान

  • Bangladesh vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है। मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए दो टीमों की सीट कंफर्म हो गई है। ग्रुप-ए का हिस्सा न्यूजीलैंड और भारत ने एकसाथ सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। न्यूजीलैंड ने सोमवार को जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की तो कीवियों के साथ-साथ भारत अगले चरण में पहुंच गया। वहीं, बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दोनों अपने शुरुआती दो मैच गंवा चुके हैं। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के अलावा भारत के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन और भारत के विरुद्ध 6 विकेट से शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड और भारत के खाते में फिलहाल चार-चार अंक हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड (+0.863) ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में बेहतर नेट रनरेट के कारण भारत (+0.647) से आगे है। बांग्लादेश (-0.443) तालिका में तीसरे और पाकिस्तान (-1.087) चौथे नंबर पर है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान की गुरुवार (27 फरवरी) को टक्कर होगी। यह मैच दोनों के लिए महज औपचारिकता भर रहेगा। न्यूजीलैंड और भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को खेलेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेल रही है। भारत यहां चार मार्च को सेमीफाइनल में उतरेगा। न्यूजीलैंड टीम पांच मार्च को लाहौर में सेमीफाइनल खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप-बी से अभी तक किसी टीम की सेमीफाइनल की सीट कंफर्म नहीं हुई है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक-एक मैच जीता है।

ये भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान से लिया 8 साल पुराना बदला, कोहली ने खुद मिटाया अपना गम

बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने गरदा उड़ा दिया। उन्होंने रावलपिंडी के मैदान पर मुश्किल हालात में बांग्लादेश के विरुद्ध शतक ठोका। न्यूजीलैंड ने 237 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 72 रनों पर तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। विल यंग पहले ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए। डेवोन कॉनवे ने 30 और दिग्गज केन विलियमसन ने 5 रन बनाए। ऐसे में रचिन ने मोर्चा संभाला और 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने टॉम लैथम (76 गेंदों में 55, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स 21 और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में विजयी परचम फहराया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान टीम को AI ने किया सिलेक्ट...ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बटोरे। ऑलराउंडर ब्रेसवेल ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज विलियम ओ रोर्के ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 110 गेंद में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के पास न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। सातवें नंबर पर आए जाकिर अली ने अंत में 55 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें