Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel missed a hat trick because of Rohit Sharma he dropped Catch then was seen beating his hands on the ground

रोहित शर्मा की वजह से मिस हो गई अक्षर पटेल की हैट्रिक, फिर मैदान पर हाथ पीटते नजर आए कप्तान

  • रोहित शर्मा की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस हो गई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर हाथ पीटते नजर आए। जाहिर तौर पर वे खुद से निराश थे, क्योंकि उन्होंने ही ऐसी फील्डिंग लगाई थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा की वजह से मिस हो गई अक्षर पटेल की हैट्रिक, फिर मैदान पर हाथ पीटते नजर आए कप्तान

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के लिए गुरुवार 20 फरवरी का दिन ऐतिहासिक हो जाता और वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो जाते, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से अक्षर पटेल पटेल हैट्रिक नहीं ले पाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट दो गेंदों में निकाल दिए थे, लेकिन इसके बाद आसान सा कैच कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया। इसके बाद रोहित शर्मा का रिऐक्शन देखने लायक था और वे खुद से निराश थे और जमीन पर हाथ पीटते नजर आ रहे थे।

अक्षर पटेल भारत की ओर से अपना पहला और पारी का 9वां ओवर फेंकने के लिए आए। उनके लिए एक स्लिप कप्तान रोहित शर्मा ने दी हुई थी। अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर ही तंजीद हसन को चलता किया। इसकी अगली गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों की कैच आउट करा दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि वे हैट्रिक लें और इसके लिए उन्होंने दो स्लिप और एक लेग स्लिप लगाई। खुद भी वे पहली स्लिप में खड़े थे। उन्हीं के पास जैकर अली का कैच आया। देखने में आसान कैच था, जो रोहित शर्मा से दो अटेम्प्ट में भी पकड़ा नहीं गया। इसके बाद जब वे जमीन पर थे तो अपना हाथ ग्राउंड पर पीटते नजर आए और अपनी निराशा जाहिर करते दिखे। आप वीडियो में देख सकते हैं।

देखा जाए तो भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच के पहले घंटे में यही एकमात्र गलती की, जिसमें खुद कप्तान रोहित शर्मा शामिल थे। अगर रोहित शर्मा ये कैच पकड़ते तो अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती और भारत को छठी सफलता मिल जाती। हालांकि, अब विकेट नहीं गिरा है तो खबर लिखे जाने तक पांच ही विकेट हैं और कई बार रोहित शर्मा अपने कैच छोड़ने पर निराश दिखे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें