Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel is going to be a father wife Meha Patel is pregnant

ये भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहा है पिता, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

  • भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल पिता बनने जा रहे हैं। फैंस के साथ सोशल मीडिया पर उन्होंने खुशखबरी शेयर की है। उनकी पत्नी मेहा पटेल इस समय प्रेग्नेंट हैं। कपिल शर्मा के शो में उन्होंने कहा था कि जल्द ऐसा होने की उम्मीद है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on
ये भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहा है पिता, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने फैंस के साथ अपनी एक खुशखबरी शेयर की है। अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वे पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी मेहा पटेल इस समय प्रेग्नेंट हैं। कपिल शर्मा के शो में उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि जल्द वे दो से तीन हो सकते हैं। अब कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि, जो वीडियो अक्षर पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कब वे पिता बनने वाले हैं। उन्होंने मेहा पटेल को टैग जरूर किया है।

अक्षर पटेल ने अपने और मेहा के परिवार के साथ एक प्रोग्राम रखा, जिसमें कई रस्में हुईं। अक्षर पटेल की पत्नी डाइटीशियन हैं। दोनों की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी। अक्षर पटेल से जब कपिल शर्मा ने अपने शो में पूछा था कि वे जब पहली बार उनके शो पर आए थे तो सिंगल थे और जब दूसरी बार उनके शो पर आए तो शादीशुदा थे और अब तीसरी बार उनके शो पर आए हैं तो क्या खुशखबरी आने वाली है? इस पर अक्षर ने कहा था कि हां ऐसा हो सकता है। हालांकि, उन्होंने खुलकर इस पर बात नहीं की थी, लेकिन फैंस के साथ अब उन्होंने इस खुशखबरी को शेयर किया है।

बता दें कि अक्षर पटेल भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी20 टीम में उनको नहीं रखा गया, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली तीनों मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनको आराम दिया गया। इस दौरान उनको अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। अक्षर पटेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रेगुलर खेलते नजर आएंगे, क्योंकि रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट लिया हुआ है। ऐसे में लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट आर्म बैटर के लिए हर बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना संभव हो गय़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें