Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australian great Ricky Ponting suggest arshdeep singh to replace Jasprit Bumrah in Champions Trophy playing xi

प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मिलना चाहिए मौका, रिकी पोंटिंग ने सुझाया नाम

  • रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह भारतीय टीम की अंतिम-11 में हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल करना चाहेंगे। बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मिलना चाहिए मौका, रिकी पोंटिंग ने सुझाया नाम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को भारत की अंतिम एकादश में रखना पसंद करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह राणा को चुना गया है जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘ मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन करूंगा। मैं (बुमराह की जगह) अर्शदीप को टीम में रखना चाहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट का कितना बेहतरीन गेंदबाज है और अगर कौशल की बात करें तो शायद उसके पास भी वैसा कौशल है जैसा कि बुमराह के पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है। भारत को इसकी कमी खलेगी।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है।’’

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम और आईपीएल से बाहर हुए शार्दुल खेलेंगे काउंटी, एसेक्स के साथ किया करार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि अंतिम एकादश में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, ‘‘बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है। एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके। हम सभी जानते हैं कि ऐसा गेंदबाज कितना महत्वपूर्ण होता है विशेष कर तब जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों। अगर मैं भारतीय टीम का चयन करता तो इसी सोच के साथ आगे बढ़ता।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें