Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australian Cricket Awards 2025 Winners Travis Head Get Allan Border Medal and Annabel Sutherland Win Belinda Clark Award

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025 में चमकी हेड की किस्मत, कमिंस को पछाड़कर जीता एलन बॉर्डर मेडल

  • ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025 में बल्लेबाज ट्रैविस हेड की किस्मत चमकी उठी। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस और गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़कर एलन बॉर्डर मेडल जीता।

Md.Akram भाषाMon, 3 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड 2025 में चमकी हेड की किस्मत, कमिंस को पछाड़कर जीता एलन बॉर्डर मेडल

स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों 2025 में सोमवार को शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर पदक के लिए चुना गया जबकि युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर के लिए बेलिंडा क्लार्क पदक से सम्मानित किया गया। पिछले साल तीनों प्रारूपों में 1,427 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड ने 208 वोट के साथ यह शीर्ष सम्मान हासिल किया। उन्होंने जोश हेजलवुड (158 वोट) और पैट कमिंस (147 वोट) को पछाड़ा।

'यह अच्छी उपलब्धि है और…'

हेड ने रिकॉर्ड किए गए साक्षात्कार में गॉल से कहा, ‘‘विश्वास करना बहुत मुश्किल है। यह एक अच्छा साल रहा है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं टीम में जगह बना पाया, अपनी भूमिका निभा पाया और भाग्यशाली हूं कि मैं सभी प्रारूपों में खेल पाया। यह एक अच्छी उपलब्धि है और मैं इसका आनंद लूंगा।’’ इस 31 वर्षीय बल्लेबाजों साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एकदिवसीय क्रिकेटर भी चुना गया जबकि वह साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 और टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें:हेड ने आपत्तिजनक सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी, आखिर क्या है 'फिंगर ऑन द आइस'?

हेड 11 वनडे में से पांच में खेले

हेड ने पात्रता अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए 11 वनडे मैच में से सिर्फ पांच में हिस्सा लिया लेकिन इसके बावजूद पुरस्कार जीता। ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 154 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पुरस्कार की दौड़ में एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ और जेवियर बार्टलेट को पीछे छोड़ा। सदरलैंड के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार था जो उन्हें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने पहले टेस्ट शतक के कुछ ही दिनों बाद मिला। वह एमसीजी पर शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं।

ये भी पढ़ें:मंधाना के शतक पर भारी पड़ा गार्डनर का पंजा, AUSW ने किया भारत का सूपड़ा साफ

सदरलैंड ने गार्डनर को पछाड़ा

इस 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने 12 महीने की वोटिंग अवधि की शुरुआत वाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 210 रनों की प्रभावशाली पारी के साथ की और फिर एशेज में 163 रन की पारी खेली। सदरलैंड को 168 वोट मिले। उन्होंने एशले गार्डनर (143 वोट) और बेथ मूनी (115 वोट) को पीछे छोड़ते हुए बेलिंडा क्लार्क पदक जीता। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर जबकि युवा सैम कोन्सटास को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा टेस्ट क्रिकेटर चुना गया।

समारोह में स्टार खिलाड़ी नहीं थे

हालांकि, पुरस्कार समारोह के दौरान स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं थे क्योंकि वे श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं लेकिन ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के एक मजेदार किस्से से सुर्खियां बटोरीं। मार्श ने मजाक में कहा, ‘‘मेरा भतीजा टेड चार साल का है। हम पिछले दिनों घर के पीछे क्रिकेट खेल रहे थे और उसने बुमराह के एक्शन के साथ गेंदबाजी की….और बुरा सपना जारी रहा।’’

ये भी पढ़ें:टेस्ट में किसने बनाए सबसे तेज 10 हजार रन? स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

हॉल ऑफ फेम में बेवन-क्रिस्टीना

एशलेग गार्डनर को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर जबकि बेथ मूनी को तीसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया। लेग स्पिनर एडम जंपा सर्वश्रेष्ठ टी20 पुरुष क्रिकेटर बने। किडनी रोग के बारे में जागरूकता के प्रयासों के लिए कैमरून ग्रीन को ‘कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में माइकल क्लार्क, माइकल बेवन और क्रिस्टीना मैथ्यूज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें