Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep Singh 3 scalp away from 100 wickets in T20I can create history today will become the first Indian to do so

अंग्रोजों की आज खैर नहीं! अर्शदीप सिंह चेन्नई में रचेंगे इतिहास; हासिल करेंगे वो मुकाम जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

  • अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेले 61 मैचों में 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉन्मी के साथ उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं, वह अपने विकेटों के शतक से मात्र 3 विकेट दूर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रोजों की आज खैर नहीं! अर्शदीप सिंह चेन्नई में रचेंगे इतिहास; हासिल करेंगे वो मुकाम जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। कोलकाता में हुए पिछले मुकाबले में वह दो विकेट लेकर T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, अब उनके पास विकेटों का शतक पूरा करने का शानदार मौका है। अगर चेन्नई टी20 में अर्शदीप सिंह तीन विकेट लेते हैं तो वह 100 T20I विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनेंगे। जी हां, अर्शदीप के बाद इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 96 विकेट हैं।

अर्शदीप सिंह के T20I करियर की बात करें तो, अभी तक खेले 61 मैचों में 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉन्मी के साथ उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं, वह अपने विकेटों के शतक से मात्र 3 विकेट दूर हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज-

अर्शदीप सिंह- 97

युजवेंद्र चहल- 96

हार्दिक पांड्या- 91

भुवनेश्वर कुमार- 90

जसप्रीत बुमराह- 89

अर्शदीप सिंह अगर चेन्नई में ही विकेट का शतक पूरा करते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप 62वें मुकाबले में 100 विकेट की उपलब्धि हासिल करेंगे। वहीं उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान 53 और नेपाल के संदीप लामिछाने 54 मैचों में ये कारनामा कर चुके हैं।

चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे T20I में भारत अपनी बढ़त को दोगुना करने के इरादे से उतरेगा, वहीं इंग्लिश टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज का आगाज कोलकाता में खेले गए पहले मैच से हुआ था, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को 7 विकेट से धूल चटाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें