शुभमन गिल या ऋषभ पंत नहीं...अनिल कुंबले ने बताया NZ के खिलाफ रन चेज में किसकी भूमिका होगी अहम
- अनिल कुंबले का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की रन चेज में यशस्वी जायसवाल की भूमिका अहम होगी। उन्होंने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को एजाज पटेल को भी टारगेट करने की सलाह दी है।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है, मगर इस मुकाबले का नतीजा आज ही आ सकता है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेहमानों को ऊपर शिकंजा कसा हुआ है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 171 के स्कोर पर कीवियों के 9 विकेट गिरा दिए हैं। न्यूजीलैंड के पास फिलहाल 143 रनों की बढ़त है और उनके हाथ में 1 विकेट शेष है। भारत की नजरें आज जल्द से जल्द यह एक विकेट चटकाकर 150 के करीब टारगेज चेज करने पर होगी। वानखेड़े की टर्निंग पिच पर यह टारगेट भी चेज करना आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने बताया कि कौन सा खिलाड़ी इस रन चेज में अहम हो सकता है।
कुंबले ने इस दौरान यशस्वी जायसवाल का नाम लिया और कहा कि उनका मुख्य काम एजाज पटेल के खिलाफ आक्रामक रूप से रन बनाना होगा। इस दौरान उन्होंने यशस्वी को अंत तक खेलने की भी सलाह दी।
कुंबले ने जियोसिनेमा पर कहा "यशस्वी जायसवाल भारत के लिए अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर उनका मुख्य काम एजाज पटेल के खिलाफ रन बनाना होगा। उन्हें सिर्फ शुरुआत करके उसे बरबाद नहीं करना चाहिए, जैसा कि पहली पारी में हुआ था। आप चाहते हैं कि वह आगे बढ़ें, क्योंकि एक बार गेंद पुरानी हो जाए और सतह पर चीजें होने लगें, तो यह आसान नहीं होगा। अगर जायसवाल को अच्छी शुरुआत मिलती है, तो भारत के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।"
सीरीज के पहले 2 मैच गंवा चुकी टीम इंडिया मुंबई में लाज बचाने की लड़ाई लड़ रही है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 28 रनों की बढ़त के साथ 263 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। भारत के लिए बैटिंग में शुभमन गिल चमके जिन्होंने 90 रनों की पारी खेली, वहीं इस दौरान ऋषभ पंत ने 60 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। रन चेज में इन दोनों खिलाड़ियों की भी भूमिका अहम होगी।