Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Anil Kumble impress with Dewald Brevis performance Reminds him of Chris Gayle

डेवाल्ड ब्रेविस के फैन हुए अनिल कुंबले, CSK का अगला सुपरस्टार बताया; 2011 का क्रिस गेल से जुड़ा किस्सा सुनाया

अनिल कुंबले का मानना है कि डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सुपरस्टार हो सकते हैं। कुंबले ने ब्रेविस के प्रदर्शन की तारीफ की है। ब्रेविस ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 में पहला मैच खेला।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
डेवाल्ड ब्रेविस के फैन हुए अनिल कुंबले, CSK का अगला सुपरस्टार बताया; 2011 का क्रिस गेल से जुड़ा किस्सा सुनाया

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में सातवीं हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट हराया। चेन्नई ने आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और उन्होंने काफी हद तक प्रभावित भी किया है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चेन्नई के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस से काफी प्रभावित हुए। डेवाल्ड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया।

अनिल कुंबले ने डेवाल्ड ब्रेविस की प्रशंसा की और कहा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज का भविष्य सुनहरा है। कुंबले ने कहा, ''स्पिन खेलने की उनकी क्षमता वास्तव में उल्लेखनीय थी। चेन्नई आसान नहीं हैं, यहां डबल पेस विकेट होते हैं, जहा कुछ गेंद रुकती है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और अंडर-19 लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया है।''

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया था। वह गुरजपनीत की जगह टीम में आए हैं। इससे कुंबले को एक अन्य क्रिकेटर की याद आ गई जो 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में रिप्लेसमेंट रूप में आया था।

ये भी पढ़ें:ढह गया चेन्नई का ‘चेपॉक किला’; RCB, DC के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मारी सेंध

उन्होंने आगे कहा, ''वह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे, वह टीम का हिस्सा भी नहीं थे और यह मुझे याद दिलाता है कि कैसे एक 'यूनिवर्स बॉस' (क्रिस गेल) भी 2011 में आरसीबी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और आइकन बन गए थे। ब्रेविस के पास सभी शॉट हैं। रचिन रवींद्र, म्हात्रे और पथिराना के साथ, सीएसके के पास एक युवा कोर है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। ब्रेविस में फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक टीम के साथ बने रहने की क्षमता है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें