Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़after jasprit bumrah akash deep injured sarfaraz khan set to miss Ranji Trophy 2024 match due to injury

AUS दौरे के बाद तीसरा खिलाड़ी हुआ चोटिल, बुमराह-आकाशदीप के बाद सरफराज नहीं खेल पाएंगे मैच

  • ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सरफराज खान का नाम भी जुड़ गया है। सरफराज पसलियों में लगी चोट के कारण जम्मू कश्मीर और मुंबई के बीच होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
AUS दौरे के बाद तीसरा खिलाड़ी हुआ चोटिल, बुमराह-आकाशदीप के बाद सरफराज नहीं खेल पाएंगे मैच

भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से वापस लौटी है। इस समय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बोर्ड सख्त हुआ है और खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए कहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी आने वाले दिनों में घरेलू क्रिकेटरों के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कुछ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जिसमें सरफराज खान का नाम भी जुड़ गया है।

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए हैं, वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पसलियों में चोट थी, इसलिए वह 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें:स्मति मंधाना ने जड़ा सबसे तेज शतक, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ी और कुछ प्लेयर जो घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल को तवज्जो दे रहे, उनके लिए बोर्ड सख्त हुआ है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व देने के कारण बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवा दिया था। अय्यर और किशन ने अपनी गलती से सीख ली और मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में क्रमशः मुंबई और झारखंड के लिए खेल रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें