Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan women Cricket team to enter field after 2021 to face Cricket Without Borders XI by CA

अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरने को तैयार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया प्लान

  • अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरने को तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खास प्लान इसको लेकर बनाया है। महिला टीम पर चार साल से अफगानिस्तान में पाबंदी लगी हुई है।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरने को तैयार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया प्लान

अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम करीब चार से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है। यहां तक कि अफगानिस्तान की महिला खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर भी पांबदी लगाई गई है, लेकिन अब साल 2021 के बाद अफगानिस्तान की महिला खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शरणार्थियों को लेकर बनी अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम करीब चार साल के बाद मैदान पर वापसी करेगी। अफगानिस्तान की महिला टीम गुरुवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ एकादश के खिलाफ T20 मैच खेलेगी ।

तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भागकर आए अफगानिस्तान के लोगों में से चुनकर यह टीम बनी है। ऑस्ट्रेलिया आने के बाद ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं। ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट के पहले दिन से पूर्व खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह पहला कदम है। यह काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि यह मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।’’

ये भी पढ़ें:रोहित, यशस्वी और श्रेयस नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच, मुंबई की टीम से हुए बाहर

पुरूष क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से द्विपक्षीय मैच नहीं खेलती है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका सामना करती है। अब उसी ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट को जीवंत करने के लिए कदम उठाया है और तालिबानी हुकूमत के मुंह पर तमाचा जड़ा है। तमाम देशों की महिला खिलाड़ी इस समय अंडर 19 टी20 विश्व कप में खेल रही हैं, लेकिन अफगानिस्तान की टीम इसमें शामिल नहीं है। दुनिया के देशों को इससे लड़ना होगा और अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट को बचाने की कोशिश करनी होगी।

गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के वहां के मंत्रियों ने और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को वहां के खेल मंत्री ने कहा है कि उनको अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पीछे हट जाना चाहिए, क्योंकि अफगानिस्तान में महिला क्रिकेटरों को खेलने से रोका गया और यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें