Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma got player of the match after hitting record breaking Century Varun Chakravarthy is player of the Series

रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी जड़ने वाले अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच, इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

  • ओपनर अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में तूफानी शतक जड़ा और इसके लिए उनको बिना किसी अगर-मगर के प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सीरीज के हीरो रहे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी जड़ने वाले अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच, इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी जड़ने वाले बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा को इस टी20 मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था। वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। शुरुआत से ही अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर आक्रमण किया था। वहीं, अगर बात प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड की करें तो ये खिताब मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किया।

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 250 का था। आपको बता दें, अभिषेक शर्मा भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में 13 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा अभी तक 10 छक्कों के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन उन्होंने अब अभिषेक ने पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सबसे तेज शतक अभी भी भारत के लिए रोहित शर्मा का है। उन्होंने 35 गेंदों में ये कमाल किया था, जबकि अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों का सामना किया था। बिना किसी अगर-मगर के वे प्लेयर ऑफ द मैच बने।

ये भी पढ़ें:अभिषेक शर्मा ने निकाला इंग्लैंड का कचूमर, भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

वहीं, अगर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड की बात करें तो ये मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किया। वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी मुकाबले में 2 विकेट निकाले और इस तरह सीरीज में उनको कुल 14 विकेट मिले। हर एक मैच में कम से कम दो विकेट उनको मिले। एक मुकाबले में पांच सफलताएं भी उन्होंने हासिल कीं। इस तरह की दमदार गेंदबाजी की इनाम उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर मिला। उन्होंने पांच मैचों में कुल 18 ओवर फेंके और 14 विकेट अपने नाम किए। इस सीरीज में अन्य किसी गेंदबाज को 10 विकेट भी नहीं मिले।

अगला लेखऐप पर पढ़ें