Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ab De Villiers wants to go back at Cricket field talks about his return and RCB due to kids pressure

एबी डिविलियर्स करना चाहते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, बताया कौन बना रहा है दबाव; RCB का भी किया जिक्र

  • एबी डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने बताया है कि उन पर दबाव उनके बच्चे बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने RCB का भी जिक्र किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
एबी डिविलियर्स करना चाहते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, बताया कौन बना रहा है दबाव; RCB का भी किया जिक्र

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर लौटने का फैसला कर लिया है। हालांकि, वह मानते हैं कि आईपीएल या प्रोफेशनल क्रिकेट में अभी वापसी नहीं कर सकते। उन्होंने ये भी बताया है कि किसके दबाव के कारण वे ऐसा कर रहे हैं। डिविलियर्स ने बताया है कि उनके बच्चे ऐसा करने के लिए उनको मजबूर कर रहे हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए लंबे समय तक खेले और विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने कहा कि मैं इतने समय तक क्रिकेट से जुड़ा रहा हूं और अब इससे मुंह नहीं मोड़ सकता।

रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो में एबी डिविलियर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि वे क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं। हालांकि, वे आईपीएल या प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, "मैं एक दिन फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं। मुझे इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं करता, लेकिन मुझे ऐसा लगने लगा है कि मेरे बच्चे मुझ पर थोड़ा दबाव डाल रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं। मेरा बेटा मुझे बॉलिंग मशीन बॉल से खिला सकता है और अगर मुझे इसमें मजा आता है।"

ये भी पढ़ें:तो इस वजह से शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान, अश्विन कह गए बड़ी बात

डिविलियर्स ने आगे बताया, "शायद मैं बाहर निकलकर कहीं और जाकर थोड़ा सा कैजुअल क्रिकेट खेलूं और प्रोफेशनल आईपीएल जैसी चीजें ना खेलूं या कौन जानता है? या खेलूं भी, लेकिन हम देखेंगे। मैं इसे फिर से आजमाने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या यह आंख(दायीं) अभी भी काम कर रही है। यह(बायीं आंख) थोड़ी धुंधली है, लेकिन यह मुख्य है और यह ठीक काम कर रही है। इसलिए मैं इसे अपने बच्चों के साथ कर रहा हूं और देखूंगा कि क्या मैं वहां जाकर फिर से क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं, भले ही यह बहुत ही अनौपचारिक हो, और फिर हम देखेंगे कि हम इसके साथ कहां सीमा खींचते हैं।"

इस पर एंकर ने पूछा कि क्या आप इमरान ताहिर से इंसपिरेशन ले रहे हैं? जो 45 की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, "हां, जरूर। मैं जहां भी जाऊंगा, शायद उसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए कहूंगा। वह मेरे पसंदीदा लोगों में से एक है। हालांकि, अभी कुछ भी सीरियस नहीं है। हम आरसीबी और बड़ी चीजों की बात नहीं कर रहे हैं। मैं उस चीज के खिलाफ दबाव महसूस करना चाहता हूं। इसलिए मैं जहां भी जाऊंगा, मैं थोड़ा मजा करूंगा। मैं इसे अपने बच्चों के साथ ये काम करना चाहता हूं और मैं यह महसूस करना चाहता हूं कि मैं यहां आकर खुश हूं, क्योंकि आखिरकार यही कारण है कि आप उस चीज से दूर चले जाते हैं जो आपने अपनी पूरी जिंदगी की है।"

41 साल के होने जा रहे एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, "ऐसा लगता है, मैं अपने परिवार में रहना चाहता हूं, मैं अब यहां नहीं रहना चाहता। इसलिए अब मैं उन्हें अपने साथ ले जा सकता हूं और हम साथ में जाकर थोड़ी मस्ती कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे देखें, मैं चाहता हूं कि वे गेंदबाजी करें और खेलें और जो भी मामला हो। आकाश सीमा है और मुझे लगता है, आप जानते हैं, यह हमेशा मेरा हिस्सा रहा है, इसलिए इससे मुंह मोड़ने का कोई फायदा नहीं है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें