Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़A Rule Changed in WPL 2025 after LED bails controversy during DC vs MI clash

WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद

  • WPL 2025 में एक नियम को बदला गया है। DC vs MI मैच में रन आउट को लेकर एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार विवाद देखने को मिला था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंपायर ने अपने फैसले सही लिए, लेकिन टीमों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में एक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। ये कॉन्ट्रोवर्सी रन आउट से जुड़ी हुई थी, जिसका नुकसान मुंबई इंडियंस को झेलना पड़ा था। उस मैच में थर्ड अंपायर की चूक के कारण तीन फैसले दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गए थे। ऐसे में अब इस नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। ये बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में आए कुछ विवादस्पद फैसलों के बाद हुआ है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वुमेंस प्रीमियर लीग ने टीमों को सूचित किया है कि अंपायर रन-आउट और स्टंपिंग को तभी विकेट मानेंगे जब एलईडी बेल पूरी तरह से हट जाएंगी। यह संशोधन पहले की खेल स्थिति से अलग है, जिसमें बेल के जलते ही स्टंप को ब्रोकन मान लिया जाता था। हालांकि, नए नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होगा। बेल्स के हटने तक के फ्रेक को देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बुमराह नहीं हैं तो…ये पेसर लगाएगा भारत का बेड़ा पार; पूर्व क्रिकेटर का दावा

डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए मौजूदा नियमों में बेल के डिसलॉज के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है, “जहां एलईडी विकेट का इस्तेमाल किया जाता है, वहां जिस क्षण विकेट को नीचे रखा जाता है, उसे पहला फ्रेम माना जाएगा, जिसमें एलईडी लाइटें जलती हैं और बाद के फ्रेम में स्टंप के ऊपर से बेल को स्थायी रूप से हटा हुआ दिखाया जाएगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, नियम में बदलाव इस बात को ध्यान में रखकर किया गया कि जिंग बेल्स का बैच थोड़ी से भी संपर्क पर जलने लगता था। इसलिए, उस मैच की तीसरी अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने नए नियम में बदलाव के आधार पर अपना अंतिम निर्णय दिया, जिससे बहस छिड़ गई। टीवी अंपायरों को मैच से पहले संशोधन के बारे में सूचित किया गया था, जबकि दोनों टीमों - डीसी और एमआई - को खेल के एक दिन बाद निर्णय के बारे में सूचित किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें