Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़6000 plus Indian fans travelled to Australia for Border Gavaskar Trophy BGT confirms Cricket Australia

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 6000 से ज्यादा भारतीय फैंस पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड ने दी जानकारी

  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है कि पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान 6000 से अधिक भारतीय प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ये सीरीज काफी ज्यादा दिलचस्प रही थी।

Vikash Gaur पीटीआई, मेलबर्नFri, 14 Feb 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 6000 से ज्यादा भारतीय फैंस पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड ने दी जानकारी

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत ही दिलचस्प रही थी। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीता था। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीतकर इस बीजीटी को रोमांचक बनाने का काम किया था, लेकिन फिर भी सीरीज मेजबानों ने जीती। य सीरीज क्रिकेट आस्ट्रेलिया के लिए बहुत ज्यादा फायदे का सौदा रही। यहां तक कि भारत से भी भारी संख्या में दर्शक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। इसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए ने गुरुवार को कहा कि पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान 6000 से अधिक भारतीय प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। सीए ने एक बयान में कहा, ‘‘छह हजार से अधिक टिकट भारत से खरीदे गए। इसके अलावा कइयों ने अपने दोस्तों या परिवार के मार्फत टिकट खरीदे।’’ विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक इस सीरीज के लिए भारत में रहने वाले लोगों में टिकटों की बिक्री में 2018-19 की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें:पार्थिव पटेल ने बताया उस टीम का नाम, जो CT में उड़ा सकती है अन्य टीमों के होश

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8,37,879 लोगों ने सीरीज देखी और इसके पांच प्रतिशत से अधिक टिकट विदेश में बिके हैं। विदेशियों में भारतीय प्रशंसकों ने सर्वाधिक टिकट खरीदे। कई रिकॉर्ड भी इस सीरीज के दौरान दर्शकों के लिहाज से टूटे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब ये द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। आने वाले समय में इसका क्रेज एशेज सीरीज से भी ज्यादा होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल से इस सीरीज को नहीं जीता था। यही कारण था कि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अहम थी और भारतीय टीम के लिए भी काफी अहम सीरीज थी। भारत इस बार इस सीरीज के हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंचा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें