Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़BJP leader and Chhattisgarh minister fake sex CD made on the behest of his colleague says CBI

बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के मंत्री की फर्जी सेक्स सीडी उनके सहयोगी के इशारे पर बनी-सीबीआई

छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूनत की फर्जी ‘सेक्स सीडी’ एक पॉर्न क्लिप पर उनका चेहरा लगाकर पिछले वर्ष तैयार की गई थी। सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में दावा किया कि उनके...

एजेंसी नई दिल्ली।Wed, 26 Sep 2018 10:39 AM
share Share
Follow Us on
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के मंत्री की फर्जी सेक्स सीडी उनके सहयोगी के इशारे पर बनी-सीबीआई

छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूनत की फर्जी ‘सेक्स सीडी’ एक पॉर्न क्लिप पर उनका चेहरा लगाकर पिछले वर्ष तैयार की गई थी। सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में दावा किया कि उनके तत्कालीन पार्टी सहयोगी कैलाश मुरारका के आदेश पर यह पॉर्न क्लिप तैयार की गई थी।
 

रायपुर की अदालत में सोमवार को पेश आरोपपत्र में एजेंसी ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण से पता चलता है कि पॉर्न क्लिप में दिख रही यौन क्रीड़ा मूनत को बदनाम करने के उद्देश्य से फर्जी तरीके से बनाई गई।
 

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एजेंसी ने आरोप लगाया है कि मुरारका ने दो अन्य आरोपियों विनय पंड्या और रिंकू खनूजा को 75 लाख रुपये का भुगतान किया ताकि मुंबई में फर्जी वीडियो बनाया जा सके। मुरारका फिलहाल फरार है।
 

उन्होंने कहा कि पंड्या और खनूजा ने काम कराने के लिए मुंबई में एक व्यक्ति की सेवा ली और उस व्यक्ति को करीब एक लाख रुपये का भुगतान किया। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि क्लिप पत्रकार विनोद वर्मा को गाजियाबाद में मुरारका ने उनके आवास पर सौंपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें