Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़step father kill 6 year old son in bilaspur chhattisgarh police probing human sacrifice murder angle

मानव बलि या हत्या? छत्तीसगढ़ में पिता ने 6 साल के सौतेले बेटे को मार डाला; पुलिस को नहीं मिला शव

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सौतेले पिता पर छह साल के बच्चे की मानव बलि या हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसने बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। हालांकि, उसने दावा किया है कि बच्चे के शव को उसने जंगल में फेंक दिया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, बिलासपुरFri, 27 Dec 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on
मानव बलि या हत्या? छत्तीसगढ़ में पिता ने 6 साल के सौतेले बेटे को मार डाला; पुलिस को नहीं मिला शव

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सौतेले पिता पर छह साल के बच्चे की मानव बलि या हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसने बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। हालांकि, उसने दावा किया है कि बच्चे के शव को उसने जंगल में फेंक दिया था, लेकिन पुलिस को अबतक न ही शव और न उसका सुराग मिला है। शक है कि उसने बच्चे की बलि दी होगी या फिर उसे बेच दिया होगा। शव मिलने पर ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी।

इसी बीच, आरोपी से गहन पूछताछ भी की जा रही है, ताकि सच उगलवाया जा सके। जानकारी के अनुसार, छह साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना बेलगहना क्षेत्र की है, जहां 10 दिसंबर को छह साल के माधव को उसका 30 साल का सौतेले पिता गौरव साहू घर से लेकर निकल गया। गौरव ने करीब एक साल पहले दो बच्चों की मां रेवती से शादी की थी। दोनों में सब सामान्य चल रहा था, लेकिन गौरव अक्सर शिकायत करता था कि वह उसे समय देने के बजाय बच्चों में बिजी रहती है। वह बच्चों को इसका जिम्मेदार ठहराने लगा।

10 दिसंबर को उसने बाहर घूमने प्लान बनाया, लेकिन रेवती ने इसे टाल दिया। उसके मना करने के बावजूद गौरव बच्चे को बाहर घुमाने के लिए ले गया। उसने बताया कि उसने जंगल में बच्चे की हत्या कर दी और वहीं शव फेंक दिया। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो रेवती ने उनकी तलाश शुरू की और पता चला कि गौरव ने अपना फोन बंद कर लिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

टीओआई के अनुसार, 22 दिसंबर को गौरव वापस लौटा। बच्चे के बिना वापस घर आने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। दबाव में आकर उसने खुद ही पुलिस को फोन कर दिया, लोगों द्वारा भीड़ हत्या किए जाने के डर से उसने आत्मसमर्पण कर दिया। पहले तो उसने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि उसने बच्चे को अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दिया है, लेकिन जब बच्चा वहां नहीं मिला तो उसने बच्चे की हत्या करने की बात कबूल कर ली। जिस जंगल में उसने शव फेंकने की बात पुलिस को बताई थी, उसकी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गोदाम के एक प्लॉट से खून के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है। घटनास्थल से पता चलता है कि वहां खून से कोई अनुष्ठान किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें