Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Naxalite carrying reward of Rs 8 lakh held after gunfight in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

  • मोतीराम उसेंडी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की सैन्य कंपनी 5 की प्लाटून संख्या दो का कमांडर था। उस पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

Sourabh Jain भाषा, कांकेर, छत्तीसगढ़Fri, 17 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आठ लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राकेश उर्फ ​​मोतीराम उसेंडी (39) को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के सीताराम गांव की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया। उसे जिला रिजर्व गार्ड, सीमा सुरक्षा बल की 47वीं और 94वीं बटालियन के जवानों और माओवादियों के बीच हुई गोलीबारी के बाद गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि DRG (जिला रिजर्व गार्ड) और BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों को इलाके में ‘रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी’ के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वे नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे।

आगे उन्होंने बताया, ‘राकेश उर्फ ​​मोतीराम उसेंडी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की सैन्य कंपनी 5 की प्लाटून संख्या दो का कमांडर था। उस पर आठ लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसके बाद उसेंडी को पकड़ लिया गया, जबकि उसके साथी फरार होने में सफल रहे।’

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से सात बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मजल लोडिंग राइफल, एक देसी एयरगन, एक ड्रिल मशीन, एक एयर गन, एक डिजिटल मल्टीमीटर, माओवादी वर्दी और अन्य सामान बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें