Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Judicial remand of former minister Kawasi Lakhma extended till March 4, know whether he will attend the assembly session

पूर्व मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ी, जानिए विधानसभा सत्र में शामिल होंगे या नहीं

  • ED की स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी। लखमा ने कोर्ट से विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति भी मांगी थी, मगर फिर जानिए क्या हुआ।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरWed, 19 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व मंत्री कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ी, जानिए विधानसभा सत्र में शामिल होंगे या नहीं

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड 4 मार्च तक बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान कवासी लखमा ने कोर्ट से विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी, जिसका ईडी ने विरोध किया। कोर्ट इस मामले में 20 फरवरी को फैसला सुनाएगा।

विधानसभा सत्र में शामिल होने पर कोर्ट ने क्या कहा

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के वकील फैजल रिजवी ने कोर्ट में औपचारिक आवेदन भी दिया है। लखमा ने कोर्ट से कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे हैं, जिन्हें विधानसभा में उठाना है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने इस मांग पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में तर्क दिया कि यदि विधानसभा में कोई महत्वपूर्ण वोटिंग हो रही हो, कोई सवाल पूछा गया हो या लखमा को किसी जवाब के लिए बुलाया गया हो तो इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस:7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए कवासी लखमा

हर महीने 2 करोड़ घूस लेने का आरोप

ईडी ने कोर्ट में यह भी दलील रखी कि राज्यपाल की ओर से लखमा को विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए कोई अधिकारिक पत्र नहीं दिया गया है, इसलिए उन्हें अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया और इस पर 20 फरवरी को निर्णय सुनाया जाएगा। बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री पर 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह घूस लेने का आरोप लगाया है। वहीं बीते दिनों इस मामले में राज्य आर्थिक अपराध शाखा में रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर से कई घंटों तक पूछताछ हुई।

कवासी लखमा 21 जनवरी से जेल में हैं

बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईडी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के 7 दिन बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले ईडी ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लखमा की 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ा दी थी। कोर्ट ने अब 4 मार्च तक लखमा की रिमांड अवधि को बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट - संदीप दीवान

ये भी पढ़ें:शराब घोटला रोकने को कुछ नहीं किया; कवासी लखमा पर ED के क्या-क्या आरोप
ये भी पढ़ें:लखमा को 3 साल में मिले 72 करोड़; ED के वकील ने बताया कहां हुआ राशि का इस्तेमाल
ये भी पढ़ें:मैं अनपढ़ हूं, नहीं पता किसपर किए हस्ताक्षर; गिरफ्तारी पर बोले कवासी लखमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें