Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़indian railways announced one more special train for chhattisgarh know about stoppage of stations

छत्तीसगढ़ के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, 3 स्टेट में इन स्टेशनों पर स्टापेज

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी के सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग किन स्टेशनों पर रुकेगी।

Krishna Bihari Singh वार्ता, बिलासपुरSat, 26 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, 3 स्टेट में इन स्टेशनों पर स्टापेज

छत्तीसगढ़ के लिए एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी के सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए उनको कंफर्म सीट के साथ यात्रा सुविधा देने के लिए दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग के बीच 18 फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की पहल की है।

ट्रेन संख्या 08771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1, 8, 15, 22, 29 मई को जबकि 5, 12, 19, 26 जून को हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन कुल नौ फेरे लगाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08772 लालकुआं-दुर्ग वीकली समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन कुल नौ फेरे लगाएगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर दिया गया है। ट्रेन नंबर 8771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल दुर्ग से हर गुरुवार को 10.45 बजे रवाना होगी और रविवार को 4.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 8771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 3 जनरल, 15 स्लीपर, 2 और थर्ड एसी समेत कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन नंबर 8771 दुर्ग-लालकुआं वीकली समर स्पेशल ट्रेन का कॉमर्शियल ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें