Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़encounter between naxalites and security forces in bijapur chhattisgarh

बीजापुर में नक्सलियों और जवानों में भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

  • छत्तीसगढ के बीजापुर में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी तभी यह घटना हुई है। इस एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर हुए हैं।

Mohammad Azam एएनआईSun, 12 Jan 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
बीजापुर में नक्सलियों और जवानों में भीषण मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। रविवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीजापुर के मादेद थाना क्षेत्र में जवानों की एक संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। पुलिस ने बताया कि जवान नक्सली विरोधी ऑपरेशन के लिए रविवार को सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर हो गए।

इस साल की शुरुआत से ही नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। छत्तीसगढ़ में सुरक्षबलों ने इस साल अब तक 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले 6 जनवरी को तीन तक लगातार चले एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ की सीमा पर नारायणपुर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत 5 को ढेर कर दिया था। 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में गरियाबंद जिले में तीन नक्सली मारे गए थे। इसी साल 9 जनवरी को भी सुरक्षाबलों ने सुकमा में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें