Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Couple and minor daughter found charred to death in Chhattisgarh house; cylinder and lighter recovered

छत्तीसगढ़ में घर से पति-पत्नी और बेटी की जली लाशें बरामद, पास में रखे थे सिलेंडर और लाइटर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने एक मकान से संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी और उनकी 3 वर्षीय बेटी के जले हुए शव बरामद किए हैं। शवों के पास सिलेंडर और लाइटर रखे हुए थे और घर का पिछला दरवाजा भी खुला हुआ था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, राजनांदगांव। भाषाSat, 28 Dec 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में घर से पति-पत्नी और बेटी की जली लाशें बरामद, पास में रखे थे सिलेंडर और लाइटर

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक मकान से संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी और उनकी 3 वर्षीय बेटी के जले हुए शव बरामद किए हैं। शवों के पास सिलेंडर और लाइटर रखे हुए थे और घर का पिछला दरवाजा भी खुला हुआ था। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरमरा गांव के एक मकान से पुलिस ने भागवत सिन्हा (40), तनु सिन्हा (35) और उनकी 3 वर्षीय बेटी भव्या सिन्हा के जले हुए शव बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जब भागवत का भतीजा उनसे मिलने घर पहुंचा तब उसने देखा कि सामने से दरवाजा बंद है तथा आवाज लगाने पर भी कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बाद में जब वह घर के पिछले हिस्से में पहुंचा तब पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। जब भतीजा घर के भीतर दाखिल हुआ तब उसने तीनों के शव पड़े देखे। इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

मन्नतों के बाद दंपती के घर जन्मी थी बेटी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि भागवत गांव में किराने की दुकान चलाता था तथा तनु गृहिणी थी। उनके परिजनों के अनुसार, कई मन्नतों के बाद सिन्हा दंपती के घर बेटी का जन्म हुआ था। परिवार में किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कमरे में शव बरामद किए गए हैं उसके बाहर एक रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया है, जिसका पाइप दरवाजे के किनारे से कमरे के भीतर पहुंचाया गया था। मौके पर एक स्टोव लाइटर भी बरामद किया गया है।

राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था तथा कई अन्य कारणों से मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी ऐंगल से इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें