Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather imd forecasts hail and rain warning

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम; ओले गिरने और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में अलर्ट?

Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में बारिश से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने सूबे में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। किन जिलों में अलर्ट जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSat, 22 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम; ओले गिरने और बारिश की चेतावनी, किन जिलों में अलर्ट?

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश वाला मौसम बन गया है। बीते 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ में एक से दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे सूबे के विभिन्न हिस्सों में न्यनतम तापमान में गिरावट आई है। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

इससे सूबे में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पूर्वी छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओले गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार को भी छत्तीसगढ़ में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार को छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

Chattisgarh Weather Update

मौसम विभाग की मानें तो बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार को विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो इस बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी आने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें