Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh hooch case many people died due to consuming poisonous liquor in bilaspur

छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की बताई जा रही है। घटना में 4 लोगों की हालत नाजुक है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, बिलासपुरSat, 8 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 4 की हालत नाजुक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 की हालत नाजुक है। मरने वालों में सरपंच का भाई भी शामिल है। सभी गंभीर रूप से बीमार लोगों का सिम्स में इलाज चल रहा है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है। मौतों की शुरुवात बुधवार को हुई।

बताया जाता है कि जहरीली महुआ शराब पीने से पहले एक शख्स की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई। इन सभी का बीमारी समझकर उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। फिर बीती शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गई। तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है। पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 8 से 10 साल से गांव में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। आबकारी और पुलिस की टीम आती है, लेकिन मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।

लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद कभी-कभी दिखावे की कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री जारी है। घटनास्थल पर मौजूद टीआई नवीन देवांगन और एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें