Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh crime bank manager eats desi chicken worth rs 39000 from farmer for promising loan

लोन पास करने के लिए बैंक मैनेजर खा गया 39 हजार के देसी मुर्गे, किसान का आरोप; लगाई गुहार

बिलासपुर जिले में एक बैंक मैनेजर पर किसान ने लोन पास करने के लिए 39,000 रुपये के देसी मुर्गे खा जाने और 10 फीसदी कमिशन के तौर पर हड़पने का आरोप लगाया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, बिलासपुरMon, 9 Dec 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on
लोन पास करने के लिए बैंक मैनेजर खा गया 39 हजार के देसी मुर्गे, किसान का आरोप; लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बैंक के मैनेजर का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। एक किसान ने एसडीएम को दी शिकायत में कहा कि मस्तूरी स्थित एसबीआई के मैनेजर ने उसे 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट कमीशन की मांग की। शिकायत के मुताबिक, किसान ने उसे लोन की रकम का 10 फीसदी कमिशन के तौर पर एडवांस में चुका दिया। इतना ही नहीं बैंक अधिकारी उससे 39,000 रुपये के देसी मुर्गे भी खा गया। फिर भी लोन पास नहीं किया।

इंडिया टुडे के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र के सरगंवा निवासी किसान रूपचंद मनहर लगातार बैंक मैनेजर से लोन पास करने की गुहार लगाते रहे। बैंक मैनेजर ने जब लोन पास करने से इनकार कर दिया तो रूपचंद मनहर के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह 12 लाख रुपये लोन के लिए 10 परसेंट के हिसाब से कमीशन एडवांस में ही दे चुके थे। खुद को ठगा जाने पर रूपचंद एसडीएम के पास पहुंचे और फरियाद लगाई। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ऐक्शन नहीं लिया तो जान दे देंगे।

रूपचंद मनहर का आरोप है कि वह अपने पोल्ट्री कारोबार को बढ़ाने के लिए मस्तूरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेने की योजना बना रहे थे। उन्होंने इस योजना को साकार करने के लिए बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी से लोन पास करने की गुहार लगाई। इस पर बैंक मैनेजर ने कथित तौर पर लोन मंजूर करने के लिए उनसे हर शनिवार को एक देसी मुर्गे की डिमांड की। साथ ही 12 लाख रुपये के लोन के लिए 10 परसेंट के हिसाब से कमीशन भी मांगा।

रूपचंद मनहर का दावा है कि उन्होंने अपनी मुर्गियां बेचकर दो महीने के दौरान आरोपी बैंक मैनेजर को कमीशन के रुपये एडवांस में चुका दिए। उनका आरोप है कि आरोपी ने लोन देने के बहाने हर शनिवार को देशी मुर्गे की डिमांड की और करीब 39,000 रुपये का मुर्गा खा गया। रूपचंद मनहर का दावा है कि आरोपी 38,900 रुपये का मुर्गा खा गया है जिसकी रसीद भी उनके पास है।

रूपचंद मनहर ने शिकायत में कहा है कि आरोपी लोन पास करने से मुकर रहा है। आरोपी बैंक मैनेजर की ओर से की गई इस धोखाधड़ी से वह परेशान है। शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई है। रूपचंद ने बैंक मैनेजर के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है और रुपये वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने लिखित शिकायत में कहा है कि यदि बैंक मैनेजर से मुझे रकम वापस नहीं दिलाई जाती मैं 2 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। यदि न्याय नहीं मिला तो जहर पीकर या पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें