Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh 31 naxals encounter: 600 commandos and 15-day plan behind massive naxal operation

600 कमांडो और 15 दिन की प्लानिंग; छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सल ऑपरेशन को ऐसे दिया अंजाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों ने रविवार को हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया। 600 कमाडो ने 15 दिन की प्लानिंग के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर। रितेश मिश्राMon, 10 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
600 कमांडो और 15 दिन की प्लानिंग; छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सल ऑपरेशन को ऐसे दिया अंजाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों ने रविवार को भीषण मुठभेड़ के दौरान 11 महिलाओं समेत 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। इस घटना के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 81 नक्सलियों को मार गिराया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से परिचित अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और सरेंडर करने वाले माओवादियों ने प्रशिक्षित कमांडो की 600 सदस्यीय टीम बनाई, जिसने बस्तर क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ सबसे घातक अभियानों में से एक को अंजाम दिया और रविवार सुबह 31 नक्सलियों को मार गिराया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों के लिए एक ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया है। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 81 माओवादियों को ढेर किया गया है, जबकि 2024 में यह संख्या 219 थी।

Bijapur : Bodies of Naxals and recovered Arms and Ammunition during an encounter.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बस्तर के लड़ाकों के जवानों के साथ पिछले 15 दिन से अधिक समय से ऑपरेशन की योजना बनाई जा रही थी, जो गुरुवार सुबह अलग-अलग रास्तों से इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में दाखिल हो रहे थे।

कमांडो का एक दल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से उग्रवादियों से प्रभावित जंगलों में घुसा और राज्य पुलिस ने इलाके में डेरा डाले माओवादी कैडरों तक उनकी आवाजाही में मदद की। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि यह मुठभेड़ मांडेड और फरसेगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक जंगली पहाड़ी पर हुई।

ऑपरेशन 7 फरवरी को शुरू हुआ था, लेकिन रविवार को सुबह करीब 8 बजे इंद्रावती नेशनल पार्क के एक हिस्से में पहाड़ी पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही।

मांडेड़ एरिया कमेटी के दक्षिण में इंद्रावती नदी बहती है, जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को विभाजित करती है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह सीपीआई (माओवादी) के पश्चिम बस्तर डिवीजन के अंतर्गत आता है, जहां सुरक्षा बलों की मौजूदगी सबसे कम है। यहां सुरक्षा बलों के कुछ ही कैंप हैं।

एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा ने कहा, "हम पिछले 15 दिनों से ऑपरेशन की योजना बना रहे थे और यह सफल रहा।"

मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए, जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक के लिए शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी का संकेत है।

Security forces bring the bodies of Maoists and recovered arms and ammunition to district headquarters in Bijapur.

अधिकारियों ने बताया कि मांडेड एरिया कमेटी तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के करीब है। उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादी इन तीनों राज्यों में से किसी भी राज्य के हो सकते हैं।

एक खुफिया अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "माओवादियों की पहचान सोमवार को की जाएगी, लेकिन मुठभेड़ स्थल से जिस तरह की ऑटोमेटिक राइफलें बरामद हुई हैं, उससे लगता है कि मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी मारा गया है। पुलिस को शीर्ष माओवादी नेताओ की खास जानकारी भी थी, इसलिए यह ऑपरेशन चलाया गया।"

ऑपरेशन खत्म होने के तुरंत बाद गृह मंत्री शाह ने कहा कि माओवाद के कारण देश के किसी भी नागरिक को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, "मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान न गंवानी पड़े।"

उन्होंने "मानव विरोधी नक्सलवाद को खत्म करने के प्रयास में शहीद हुए दो जवानों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि देश हमेशा इन वीरों का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा, "मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।"

माओवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के साथ ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी और विशेषज्ञों ने कहा कि रविवार का ऑपरेशन इस क्षेत्र में सबसे बड़ा था।

छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि यह माओवादियों के लिए सबसे बड़ा झटका है। कुछ दिनों के लिए कैडर मूवमेंट रुक जाएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें