Hindi Newsकरियर न्यूज़WBJEEB releases tentative schedule of upcoming entrance examinations check details here

WBJEEB ने प्रवेश परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल्स

  • पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2025 में होने वाली आगामी प्रवेश परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
WBJEEB ने प्रवेश परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल्स

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2025 में होने वाली आगामी प्रवेश परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, WBJEE 2025 परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, जेनपास (यूजी)-2025 और जेलेट-2025 का आयोजन 25 मई और 15 जून, 2025 को किया जाएगा।

पूरा शेड्यूल यहां देखें:

WBJEE-2025 इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर कोर्स 27-04-2025

JENPAS(UG)-2025 B.Sc नर्सिंग और पैरामेडिकल UG कोर्स 25-05-2025

JELET-2025 लेटरल एंट्री स्कीम के तहत इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी/फार्मेसी में 4 वर्षीय डिग्री कोर्स में तीसरा सेमेस्टर 15-06-2025

PUBDET-2025 प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स 21-06-2025 और 22-06-2025

ANM और GNM -2025 ANM(R) और GNM कोर्स 29-06-2025

JEPBN-2025 पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग कोर्स 12-07-2025

जेईएमएससीएन-2025 एमएससी नर्सिंग कोर्स 13-07-2025

जेईएमएएस(पीजी)-2025 डब्ल्यूबीयूएचएस के तहत पैरामेडिकल और संबद्ध विज्ञान में पीजी कोर्स 19-07-2025

जेईसीए-2025 मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए कोर्स) 20-07-2025

पीयूएमडीईटी-2025 प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

अगला लेखऐप पर पढ़ें