Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC CSE 2025 979 vacancies announced, know UPSC vacancy pattern of previous years

UPSC 2025: यूपीएससी 2025 में 979 पदों पर निकाली गई भर्ती, बीते सालों में कितने पदों पर निकली थी वैकेंसी;पद बढ़े या घटे?

  • UPSC Notification 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए 979 पदों पर भर्ती निकाली है। पिछले साल की तुलना करें तो इस वर्ष 77 कम पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आइए जानते हैं बीते सालों की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की वैकेंसी डिटेल्स को।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
UPSC 2025: यूपीएससी 2025 में 979 पदों पर निकाली गई भर्ती, बीते सालों में कितने पदों पर निकली थी वैकेंसी;पद बढ़े या घटे?

UPSC Civil Services Exam (CSE) 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए 979 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से upsc.gov.in पर शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है। यानी आप जितना पहले आवेदन करेंगे, मनचाही एग्जाम सेंटर सिटी पाने के उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे। इस परीक्षा (UPSC IAS Notification 2025) के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा।

इस वर्ष 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 38 पद पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। पिछले साल की तुलना करें तो इस वर्ष 77 कम पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आइए जानते हैं बीते सालों की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की वैकेंसी डिटेल्स को।

यूपीएससी वैकेंसी की पिछले वर्षों की डिटेल्स-

वर्ष वैकेंसी

2025- 979 पद

2024- 1056 पद

2023- 1105 पद

2022- 1022 पद

2021 - 712 पद

2020 - 836 पद

2019 - 927 पद

2018 - 812 पद

2017 - 1058 पद

2016 - 1209 पद

2015 - 1164 पद

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1993 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

4. यूपीएससी सिविल सेवा पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करते समय; इन 5 बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें:यूपीएससी भारतीय वन सेवा 2025 का नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर जारी, Direct Link

अटेम्पट लिमिट-

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 वर्ष की आयु सीमा के साथ कुल 6 प्रयास मिलते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक 9 प्रयास मिलते हैं। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 37 वर्ष की आयु तक असीमित संख्या में प्रयास मिलते हैं।

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें