Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP Board exam 2025: Problem due to wrong or switched off mobile number examiners stuck in uploading practical mark

UPMSP UP Board exam 2025: मोबाइल नंबर गलत या बंद होने से दिक्कत, प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने में फंस गए परीक्षक

UP Board exam 2025:यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में पहली बार एप के माध्यम से अंक अपलोड करने में हो रही परेशानी को देखते हुए परीक्षकों के सही मोबाइल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।Thu, 6 Feb 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
UPMSP UP Board exam 2025: मोबाइल नंबर गलत या बंद होने से दिक्कत,  प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने में फंस गए परीक्षक

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में पहली बार एप के माध्यम से अंक अपलोड करने में हो रही परेशानी को देखते हुए परीक्षकों के सही मोबाइल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षकों के मोबाइल नंबर अपलोड करने थे। कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने त्रुटिपूर्ण मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए। कुछ परीक्षकों के मोबाइल नंबर बदल चुके हैं।

प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने में समस्या होने पर जानकारी हुई। इस पर सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि त्रुटिपूर्ण अंकित करने या मोबाइल नंबर सक्रिय न होने के कारण मोबाइल एप/पोर्टल पर लॉगिन करते समय ओटीपी प्राप्त न होने के कारण लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो संबंधित विद्यालय से पुष्टि कर क्षेत्रीय कार्यालय को परीक्षक का सही मोबाइल नंबर अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि संबंधित परीक्षक का मोबाइल नंबर संशोधित किया जा सके।

सभी डीआईओएस से गलत एवं सही मोबाइल नंबर का विवरण भी मांगा गया है। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रयागराज समेत आठ मंडलों में आठ फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 9977 परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं, नौ से 16 फरवरी तक दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए 9504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड का पहुंचा प्रवेश पत्र, 10 से होगा वितरण
ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा: जिले में पहुंची चार लाख से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। इस बार परीक्षाएं निर्धारित समय पर आयोजित होंगी। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें