Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP board 10th 12th Exam 2025 starts today Monitoring of examination centers from control room

UP board Exam 2025: यूपी बोर्ड की इंटर , हाई स्कूल के एग्जाम आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी, इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होगी। प्रदेशभर में निर्धारित 8140 केंद्रों पर 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, मुख्य संवाददाताMon, 24 Feb 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
UP board Exam 2025: यूपी बोर्ड की इंटर , हाई स्कूल के एग्जाम आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी, इस बार 54 लाख स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होगी। प्रदेशभर में निर्धारित 8140 केंद्रों पर 54,37,233 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षार्थियों से कॉपी के प्रत्येक पन्ने पर अपनी हैंडराइटिंग में कॉपी का क्रमांक और अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) लिखवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में मेधावियों की कॉपी बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने यह निर्देश दिए हैं। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए प्रत्येक 20 परीक्षार्थी की निगरानी के एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई है। 40 परीक्षार्थियों तक दो और 41 से 60 तक तीन कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे।

केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा कक्ष में नक्शा, चित्र या किसी तरह की ड्राइंग न रहे। पहले दिन सुबह 8 से 11.15 बजे की पाली में हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटर सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। जबकि दो से 5.15 बजे की दूसरी पाली में इंटर हिंदी व सामान्य हिंदी और हाईस्कूल हेल्थकेयर का पेपर होगा। शासन ने साफ कर दिया है कि प्रत्येक केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। सभी 75 जिलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। शासन ने कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी, एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। अति संवेदनशील व संवेदनशील जिलों व केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी खासतौर से एसटीएफ, एलआईयू और स्थानीय पुलिस को दी गई है। 10वीं-12वीं की परीक्षा एकसाथ 24 फरवरी को शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होगी। उधर, देरशाम बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ गूगल मीट कर परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

परीक्षा देने-प्रवेश पत्र के लिए घूसखोरी की शिकायत

यूपी बोर्ड की मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोर्ड परीक्षा में बैठने और प्रवेश पत्र जारी करने के लिए परीक्षार्थियों से अवैध धनराशि मांगे जाने की शिकायत मिली है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने या विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। इस प्रकार की शिकायत संज्ञान में आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करेंगे। साथ ही सूचित किया है कि बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित किसी प्रकार की असत्य व भ्रामक अफवाह पर विश्वास न करें। केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp. edu. in, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल @ upboardpryj, फेसबुक पेज से ही जानकारी पाएं।

हाईस्कूल के 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर पर होगी

बोर्ड परीक्षा में 70 अंकों के हाईस्कूल के प्रश्नपत्रों को दो भागों में बांटा गया है। परीक्षार्थियों को 20 अंकों के प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। दूसरा भाग 50 नंबर का वर्णनात्मक प्रश्नों का रहेगा, जिसका उत्तर पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार पारम्परिक उत्तर पुस्तिकाओं पर देना होगा। बोर्ड ने 2023 की हाईस्कूल परीक्षा से यह व्यवस्था लागू की थी।

तीन चरणों में भेजेंगे ओएमआर की काउंटरफाइल

हाईस्कूल परीक्षा में उपयोग होने वाली ओएमआर की काउंटरफाइल तीन चरणों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षा की काउंटरफाइल छह मार्च को, चार से नौ मार्च की परीक्षा की 12 मार्च को और 10 से 12 मार्च तक की परीक्षा की काउंटरफाइल 18 मार्च को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से कंप्यूटर फर्म को भेजी जाएगी।

पेट्रोल-डीजल के लिए 55 लाख रुपये जारी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए नियुक्त सचल दल की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए 55,29,500 रुपये जारी किए गए हैं। बोर्ड के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर ये अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे प्रश्नपत्र

बोर्ड ने भाषा विषयों को छोड़कर अन्य सभी विषयों के प्रश्नपत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छपवाएं हैं। इसलिए अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों को अलग से पेपर मांगने की आवश्यकता नहीं होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर बोर्ड ने दो साल पहले यह व्यवस्था लागू की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें