Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TGT Recruitment: Director puts ball in the court of Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection

यूपी टीजीटी भर्ती : निदेशक ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन के पाले में डाली गेंद

  • चयन बोर्ड ने 2019 में 1167 चयनित उम्मीदवारों का अवशेष पैनल जारी किया था। इनमें लगभग 307 उम्मीदवारों को नियु​क्ति पत्र नहीं दिया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on
यूपी टीजीटी भर्ती : निदेशक ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन के पाले में डाली गेंद

टीजीटी 2013 के अवशेष पैनल के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के मामले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने गेंद चयन बोर्ड के पाले में डाल दी है। निदेशक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ​व्य​क्तिगत हलफनामा दा​खिल कर कहा कि चयनित उम्मीदवारों की नियु​क्ति की कार्यवाही शुरू करना यूपी माध्यमिक ​शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज का काम है। इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। इस पर कोर्ट ने याची के अधिवक्ता को निदेशक के हलफनामे का जवाब दा​खिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ ने गौरव कुमार की याचिका पर दिया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज की ओर से टीजीटी 2013 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। चयन बोर्ड ने 2019 में 1167 चयनित उम्मीदवारों का अवशेष पैनल जारी किया। इसमें लगभग 860 उम्मीदवारों को ​नियु​क्ति दे दी गई। लेकिन लगभग 307 उम्मीदवारों को नियु​क्ति पत्र नहीं दिया गया। इसके ​खिलाफ उम्मीदवारों ने याचिका दा​खिल की है।

कोर्ट ने चार दिसंबर को नोटिस जारी कर ​शिक्षा निदेशक से जवाब मांगा था कि बताएं चयनित उम्मीदवारों को नियु​क्ति क्यों नहीं दी गई। इसी के अनुपालन में ​शिक्षा निदेशक ने व्य​क्तिगत हलफनामा दा​खिल कर कहा है कि याची की नियु​क्ति में उनकी कोई भूमिका नहीं है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अगली ति​थि दो जनवरी नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें