Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result Declared Check 10th 12th Topper List Marks here

UP Board 10th 12th Toppers : यूपी बोर्ड 12वीं में महक जायसवाल ने और 10वीं में यश प्रताप ने किया टॉप, देखें टॅापर्स लिस्ट

UP Board 12th Toppers : इस साल यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट में 81.5 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
UP Board 10th 12th Toppers : यूपी बोर्ड 12वीं में महक जायसवाल ने और 10वीं में यश प्रताप ने किया टॉप, देखें टॅापर्स लिस्ट

UP Board 10th 12th Toppers : यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट upmsp.edu.in व upresults.nic.in के साथ-साथ हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी रोल नंबर डालकर ( UP Board 10th Result , UP Board 12th Result ) चेक किया जा सकता है। इस साल यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट में 81.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में 97.20% अंकों के साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं। वहीं यूपी बोर्ड 10वीं 90.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यश प्रताप सिंह रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने टॉप किया है।

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

रैंक 1 - यश प्रताप सिंह 97.83 फीसदी

रैंक 2 - अंशी 97.67%

रैंक 2 - अभिषेक कुमार यादव 97.67 %

रैंक 3 - ऋतु गर्ग 97.50%

रैंक 3 - अर्पित वर्मा 97.50 %

रैंक 3 - सिमरन गुप्ता 97.50%

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर

रैंक 1 - महक जयसवाल प्रयागराज 97.20%

रैंक 2 - साक्षी अमरोहा 96.80%

रैंक 2 - आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%

रैंक 2 - अनुष्का सिंह कौशांबी 96.80%

रैंक 2 - शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%

रैंक 3 - मोहिनी इटावा 96.40%

सीएम योगी का ऐलान- यूपी बोर्ड के प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स को मिलेगा अवॉर्ड

सीएम योगी ने रिजल्ट के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को

विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है... । प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें