Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th, 12 science Exam tips 2025 solve most of unsolved question paper

UP Board 10th, 12 science tips 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस में ऐसे आएंगे टॉपर्स जैसे मार्क्स, एक्सपर्ट सलाह

  • UP Board 2025: बुधवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के फोन इन में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स के सवालों व समय प्रबंधन से जुड़ी दिक्कतें बताईं और समाधान पाया।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
UP Board 10th, 12 science tips 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस में ऐसे आएंगे टॉपर्स जैसे मार्क्स, एक्सपर्ट सलाह

बुधवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के फोन इन में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने फिजिक्स के सवालों व समय प्रबंधन से जुड़ी दिक्कतें बताईं और समाधान पाया। निशातगंज स्थित एमकेएसडी इंटर कॉलेज के शिक्षक जसकरन सिंह ने 10 वीं और आलमबाग के बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज के फिजिक्स प्रवक्ता अक्षय अस्थाना ने 12 वीं के छात्रों को सवालों के जवाब दिए। आप भी इन टिप्स को जानकर एग्जाम में टॉपर्स जैसे मार्क्स ला सकते हैं।

यूपी बोर्ड: इंटरमीडिएट

बीएनलाल वोकेशनल इंटर कॉलेज के फिजिक्स प्रवक्ता अक्षय अस्थाना का कहना है कि फिजिक्स में सूत्र, मात्रक और नियम अहम हैं। पूरे प्रश्न पत्र में करीब 60 फीसदी प्रश्न इसी पर आधारित होते हैं। स्टडी रूम में सूत्र और मात्रक लिखकर चार्ट पेपर में लगा लें। जब भी समय मिलें इसे पढ़े जरूर। परीक्षार्थी ज्यादा से ज्यादा अनसॉल्व्ड पेपर हल करें। कई बार अभ्यास करने से यह याद हो जाएंगे। फिर प्रश्न पत्र हल करने में आसानी होगी। प्रकाशिकी, इलेक्ट्रानिक, परमाणु तथा नाभिक, धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्कतत्व, वैद्युत चुम्बकीय तरंगे, स्थिर विद्युतकी, धारा विद्युत आदि चैप्टर से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। फिजिक्स के प्रश्न पत्र में मुख्य नौ प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें खण्ड वार कुल 30 प्रश्न होते हैं।

जो पढ़ा है उसी का अभ्यास करें, अब नया न पढ़ें

एमकेएसडी इंटर कॉलेज के शिक्षक जसकरन सिंह का कहना है कि स्कूल में शिक्षक ने जो चैप्टर पढ़ाए हैं, साथ ही जो नोट्स बनाये हैं। उन्हें पढ़ें और याद करें। आंकिक प्रश्नों का खूब अभ्यास करें। इससे जुड़े सवाल हल करें। नया कुछ भी पढ़ने से बचें। तीन घंटे में पेपर के सभी प्रश्न करने के लिए पांच साल के अनसॉल्वड पेपर का अभ्यास करें। साइंस में 70 अंक के प्रश्न पत्र में फिजिक्स और बायो के 25-25 व केमिस्ट्री के 20 सवाल पूछे जाते हैं। 20 सवाल बहुविकल्पीय होते हैं। इन्हें सावधानी पूर्वक हल करें। पूरा पाठ्यक्रम तैयार है तो पूरे अंक लाए जा सकते हैं। ओएमआर भरने में कोई गलती न करें। परिषाएं और सूत्र को समझकर याद करें। आंकिक प्रश्नों का खूब अभ्यास करें। कोई भी प्रश्न छोड़ें नहीं।

सवाल: प्रश्न पत्र में कौन से सवाल पहले हल करें? आनंद वर्मा, 12 वीं राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

जवाब: पहले प्रश्न पत्र को 15 मिनट ठीक से पढ़ लें। उसमें जो प्रश्न आते हैं। उन्हें पहले हल करें। जिनमें कोई संदेह है, उन्हें आखिर में हल करें।

सवाल: फिजिक्स में सूत्र और मात्रक याद करने का कोई आसान तरीका है? मो. अंसार, 12 वीं अमीनाबाद इंटर कॉलेज

जवाब: स्टडी रूम में एक चार्ट पेपर में सूत्र और मात्रक लिखकर चस्पा कर लें। जब भी समय मिले। समझकर याद करें।

सवाल: फिजिक्स के आंकिक प्रश्न में यूनिट लिखना जरूरी होता है? राकेश कश्यप, 12 वीं केकेसी

जवाब: किसी भी आंकिक प्रश्न के जवाब में यूनिट जरूर लिखें। यूनिट नहीं लिखने पर नम्बर कट जाएंगे।

सवाल: पूरा पाठ्यक्रम पढ़ा हुआ है, लेकिन अनसॉल्वड पेपर हल करते समय कई सवाल गलत हो जाते हैं। इसे सुधारने के लिए क्या अपनाएं? आदित्य, 10 वीं, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज

जवाब: ज्यादा से ज्यादा अनसॉल्वड पेपर के सवालों को हल करें। अभ्यास करने से बहुत सी चीजें याद हो जाएंगी। फिर गलती नहीं होगी।

सवाल: पूरा पाठ्यक्रम तैयार नहीं है। अनसॉल्वड पेपर के सारे प्रश्न हल नहीं हो पा रहे हैं, क्या करें? गरिमा गुप्ता, 10 वीं, राम भरोसे इंटर कॉलेज

जवाब: अब नया पढ़ने से बचें। जो पढ़ा है उसे तैयार करें ताकि प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले इससे जुड़े सभी सवाल कर सकें। रिवीजन पर खास ध्यान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें