Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC : University UG PG course can seek admission in any course not necessary to have subjects in 12th class

किसी भी विषय में कर सकेंगे ग्रेजुएशन, 12वीं में पढ़ा होना जरूरी नहीं : UGC

  • यूजीसी की ड्राफ्ट गाइडलाइंस में कहा गया है कि एंट्री और एग्जिट नियमों के अनुसार स्नातक कोर्स के दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में एक निश्चित संख्या में छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on
किसी भी विषय में कर सकेंगे ग्रेजुएशन, 12वीं में पढ़ा होना जरूरी नहीं : UGC

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गुरुवार को विश्वविद्यालय और कॉलेजों में साल में दो बार दाखिले सहित कुछ अन्य बदलाव को लेकर गाइडलाइन जारी की। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में व्यापक सुधार की योजना के तहत एक साथ दो डिग्री हासिल करने की व्यवस्था की गई है। गाइडलाइन में यूजी और पीजी के लिए पात्रता को बदल दिया गया है। छात्र अपनी पिछली योग्यता से इतर यूजी व पीजी लेवल पर किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। मसौदे में प्रस्ताव है कि किसी भी स्ट्रीम का छात्र यूजी में किसी भी कोर्स में शामिल हो सकता है, बशर्ते वह संबंधित नेशनल लेवल का एग्जाम पास कर ले। इसका मतलब है कि स्टूडेंट अंडर ग्रेजुएशन में किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकता है चाहे उसने वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या न पढ़ा हो, बस उसे एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। 12वीं की स्ट्रीम कोई मायने नहीं रखेगी। छात्र अब अपने पिछले विषयों की परवाह किए बिना किसी भी फील्ड में यूजी या पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी दे सकेंगी डिग्री कोर्स में बीच के ईयर में एडमिशन

संस्थानों में उपलब्ध शैक्षणिक और भौतिक सुविधाओं के आधार पर, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क में दिए गए एंट्री और एग्जिट नियमों के अनुसार स्नातक कोर्स के दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में एक निश्चित संख्या में छात्रों को सीधे प्रवेश दे सकता है।

साल में दो बार दाखिले

नए फ्रेमवर्क के तहत उच्च शिक्षा संस्थान जो साल में दो बार प्रवेश देने में सक्षम हैं, वर्ष में दो बार छात्रों को प्रवेश दे सकते हैं - जुलाई/अगस्त और जनवरी/फरवरी में। इस प्रावधान से छात्रों को दाखिले शुरू होने का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनका वेटिंग पीरियड कम होगा। उन्होंने महीनों महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

- स्नातक की डिग्री की अवधि कम या अधिक हो सकती है। वहीं, यूजी छात्र निर्धारित समय से पहले और बाद में अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं।

- स्टूडेंट अपना कोर्स बीच में छोड़ सकेंगे और बाद में जब वह चाहे उसे फिर से जॉइन कर सकेंगे।

- एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें