Hindi Newsकरियर न्यूज़THDC Recruitment 2025 for multiple posts apply now at thdc.co.in sarakri naukri

THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में निकली विभिन्न पदों पर नौकरी, अभी करें अप्लाई

  • THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स, माइन सर्वेयर समेत अन्य पदों पर नौकरी निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में निकली विभिन्न पदों पर नौकरी, अभी करें अप्लाई

THDC Recruitment 2025 Notification Pdf: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) ने ऑफिस ट्रेनी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स, माइन सर्वेयर समेत अन्य पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 12 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 144 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है-

1. सिविल इंजीनियर- 30 पद

2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 25 पद

3. मैकेनिकल इंजीनियर- 20 पद

4. जियोलॉजी एंड Goo-टेक्निकल इंजीनियर - 7 पद

5. इंवायरमेंट इंजीनियर- 8 पद

6. माइनिंग इंजीनियर- 7 पद

7. ह्यूमन रिसोर्सेज (एग्जीक्यूटिव)- 15 पद

8. फाइनेंस- 15 पद

9. विंड पॉवर इंजीनियर (ग्रुप बी)- 2 पद

10. जूनियर ऑफिसर ट्रेनी (गेस्ट हाउस)- 7 पद

11. जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड I)- 1 पद

12. जूनियर माइन सर्वेयर (ग्रेड II)- 2 पद

13. जूनियर ओवरमैन (ग्रेड I)- 2 पद

14. जूनियर ओवरमैन (ग्रेड II)- 3 पद

ये भी पढ़ें:इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए टॉप 6 सरकारी इंटर्नशिप
ये भी पढ़ें:इंडियन ऑयल में 200+ पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

योग्यता-

1. इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।

2. इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बीएससी फुलटाइम इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

3. जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड I की अधिकतम आयु 36 वर्ष और जूनियर माइनर, ओवरमैन ग्रेड II की अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है। जूनियर ट्रेनी की अधिकतम आयु 27 वर्ष है।

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

एप्लीकेशन फीस-

1. जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें