Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan : government schools Star ratings released at state district and block level

राजस्थान : राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर जारी हुई सरकारी स्कूलों की स्टार रेटिंग्स

राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर प्रतिवर्ष जारी होनी वाली स्टार रेटिंग में इस वर्ष राजकीय विद्यालयों की स्टार रेटिंग के साथ ही ब्लॉक, जिले व राज्य में परीक्षा परिणाम के आधार पर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 April 2021 12:39 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान : राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर जारी हुई सरकारी स्कूलों की स्टार रेटिंग्स

राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर प्रतिवर्ष जारी होनी वाली स्टार रेटिंग में इस वर्ष राजकीय विद्यालयों की स्टार रेटिंग के साथ ही ब्लॉक, जिले व राज्य में परीक्षा परिणाम के आधार पर विद्यालयों की स्थिति भी जारी की गयी है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की इस नई पहल से राजकीय विद्यालयों में सख्ंयात्मक व गुणात्मक परिणामों के लिए प्रतिस्पर्धा विकसित होगी तथा शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे विद्यालयों को पता चल सकेगा कि कितने विद्यालय उनसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कितनों से वे अच्छा परिणाम दे रहे हैं।

डोटासरा ने बताया कि प्रतिवर्ष कक्षा 8, 10 तथा 12 के परीक्षा परिणामों के आधार पर राजकीय विद्यालयों के लिए 1 से 5 स्टार रेटिंग्स जारी की जाती है। 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने तथा 40 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 5 स्टार रेटिंग दी जाती है तथा 60 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम पर 1 स्टार रेटिंग दी जाती है। इस वर्ष जारी की गई कक्षा 10 और 12 की समेकित रेटिंग्स में राज्य के 2633 सरकारी विद्यालयों को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

उन्होंने बताया कि सत्र 2019-20 में कक्षा 8 की परीक्षा कोविड-19 की वजह से रद्द होने के कारण कक्षा 8 के लिए स्टार रेटिंग जारी नहीं की गयी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें