MP Board 5th 8th Exam : एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा आज से, एक पोर्टल से होंगे सब काम, जानें एग्जाम के नियम
MP Board 5th 8th Exam 2024: मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा आज 6 मार्च से शुरू हो रही है।

MP Board 5th 8th Exam 2024: मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा आज 6 मार्च से शुरू हो रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विद्यार्थियों के सुलभ आवागमन की दृष्टि से परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों। साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहें। सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल होंगे।
एनसीईआरटी सिलेबस के मुताबिक भाषा विषय के प्रश्न तैयार
प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार अलग से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं।
प्रवेश पत्र से लेकर रिजल्ट तक सब एक ही पोर्टल पर
संचालक धनराजू एस ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पृथक से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्थाएँ ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।
पात्र विद्यार्थी को परीक्षा का अवसर
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि हालांकि सभी स्कूलों को प्रत्येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। इसके बाद भी कक्षा 5वीं या 8वीं का कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नही हो पाया हो, तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के बाद पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या
सरकारी स्कूल की संख्या - 87007
कक्षा 5 - 8,35,971
कक्षा 8- 8,35,120
प्राइवेट स्कूल की संख्या- 25,159
कक्षा 5- 4,68,894
कक्षा 8- 4,03,795
मदरसों की संख्या - 825
कक्षा 5- 4721
कक्षा 8 - 3317
कुल विद्यार्थी - 25,51,818
ध्यान रखें ये नियम
- समय पर पहुंचें : एडमिट कार्ड पर लिखे रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचें।
- परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी। स्टूडेंट्स स्कूल से इन्हें जरूर प्राप्त कर लें। एडमिट कार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स चेक कर लें।
- परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन, हेडफोन और कॉपी किताब पेपर आदि ले जाना सख्त मना है। एग्जाम का समय खत्म होने से पहले परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकेंगे। ब्लू बॉल पेन, पेंसिल, इरेजर, शॉर्पनर जैसी जरूरी स्टेशनरी चीजें एग्जाम हॉल में लेकर जाएं। ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल ला सकते हैं।
8वीं कक्षा की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक और 5वीं कक्षा की परीक्षा 6 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगा।
5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल ( MP 5th Class Datesheet 2024 )
6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
12 मार्च 2024- पर्यावरण अध्ययन
13 मार्च 2024- अतिरिक्त भाषा
8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी ( MP 8th Class Datesheet 2024 )
6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
12 मार्च 2024- विज्ञान
13 मार्च 2024- तृतीय भाषा
14 मार्च 2024- सामाजिक विज्ञान