Hindi Newsकरियर न्यूज़Khan Sir shares UPSC IAS aspirants stories at Kapil Sharma show watch video patna khansir

खान सर ने सुनाईं गरीब UPSC IAS छात्रों की दिल को छू लेने वाली कहानियां, बोले- फीस लेते हाथ कांपते हैं

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे पटना वाले खान सर ने कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब अभ्यर्थियों की मार्मिक कहानियां सुनाईं। 

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 05:05 PM
share Share
Follow Us on
खान सर ने सुनाईं गरीब UPSC IAS छात्रों की दिल को छू लेने वाली कहानियां, बोले- फीस लेते हाथ कांपते हैं

द कपिल शर्मा शो में पहुंचे पटना वाले खान सर ने कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब अभ्यर्थियों की मार्मिक कहानियां सुनाईं। ऑनलाइन कोचिंग की दुनिया में बेहद चर्चित चेहरों में से एक खान सर के ये किस्से सुनकर शो में मौजूद दर्शकों के साथ साथ कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी भावुक हो गए। खान सर ने बताया कि उनके पास ऐसे बच्चे भी आते हैं, जो मजदूरी करके या दूसरों के घर बर्तन मांज कर पैसा लाते हैं। ऐसे छात्रों से फीस लेने में उनके हाथ कांप जाते हैं।

उन्होंने कहा, 'यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश का सबसे कठिन एग्जाम है। इसकी साल भर की फीस 2.5 लाख रुपये होती है। लेकिन हम इसकी फीस सिर्फ साढ़े 7 हजार रुपये लेते हैं। हम लोगों को ये साढ़े सात हजार भी बहुत कम रकम लगती है लेकिन एक लड़की ने कहा कि सर शाम वाले बैच को मॉर्निंग में कर दीजिए। तो मैंने कहा कि एक के लिए कैसे बैच बदले, कोई दिक्कत है तो बताइए। छात्रा ने कहा कि शाम को बर्तन धोने जाना होता है।'

एक अन्य छात्र का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, 'एक बच्चा है, जो नाव में बालू भरता है और जब वह बालू बिकती है तो उसे पैसे मिलते हैं। ऐसा बच्चा जब इतनी मेहतन और मुश्किल से कमाया हुआ पैसा लाकर मेरे हाथ में देता है तो उस पैसे को लेने में मेरे हाथ कांप जाते हैं।'

खान सर ने कहा कि उनका सपना है कि इस देश के किसी भी बच्चे की पढ़ाई पैसे की वजह से नहीं रुकनी चाहिए। 

आपको बता दें कि जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर बिहार-यूपी समेत पूरे देश में मशहूर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल 'Khan GS Research Centre' पर करेंट अफेयर्स या जीएस विषय पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 20 मिलियन (2 करोड़ ) सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। 

कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड के प्रोमो को सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर खान सर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि गरीब छात्रों को शिक्षित करने और उनका करियर बनाने में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा,  'खान सर के लिए बहुत सम्मान, एक इंजीनियर के रूप में, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने अध्ययन के समय में बहुत कुछ सीखता हूं।'

ऑनलाइन टीचिंग की दुनिया में चर्चित चेहरा
प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की दुनिया में खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं। कुछेक वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ लोगों ने देखा है। ट्विटर पर इनके साढ़ें पांच लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं। इसके आलावा खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलतीं हैं। हालांकि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले वह कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी थे लेकिन लॉकडाउन में संस्थान बंद होने के बाद वह ऑनलाइन क्लास लेने लगे। 

खान सर का असली नाम क्या है इस पर आज भी रहस्य बना हुआ है। कुछ लोग उनका नाम अमित सिंह तो कुछ फैजल खान या फैसल खान बताते हैं। मई 2021 में न्यूज चैनल आज तक की ओर से किए गए इंटरव्यू में खान सर के कुछ परिचितों ने उनका असल नाम फैसल खान बताया था। इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो भी है जिसमें वह कह रहे हैं कि 'खान सर' एक जुगाड़ का नाम है, लोग हमको अमित सिंह कहकर बुलाते हैं।' हालांकि खान सर ने अभी तक खुद आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है कि उनका असली नाम क्या है। उन्होंने इतना जरूर बताया है कि उनका असली नाम खान सर नहीं है। 

एक वीडियो में खान सर बता रहे हैं कि कई बार क्लास में हंसी मजाक में बच्चे मुझे असल या पूरा नाम बताने के लिए जोर देने लगते हैं। उन्होंने कहा, 'पटना में जब थे तब दिवाली, सरस्वती पूजा, रक्षा बंधन हो या ईद हो, हर त्योहार मिलजुल कर मनाते थे। लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आना पड़ा। नाम में कुछ नहीं रखा है। एक बार मैंने मजाक में कह दिया था कि मुझे लोग अमित सिंह के नाम से बुलाते हैं। लेकिन बुलाए जाने से मतलब यह कोई है कि मेरा नाम अमित सिंह हैं।'

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह डिफेंस में जाना चाहते थे। एनडीए का एग्जाम पास भी किया लेकिन हाथ टेढ़ा होने की वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। 

बेहद कम फीस
खान सर के द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए जीएस व करेंट अफेयर्स से जुड़े वीडियोज़ आप फ्री देख सकते हैं। वर्तमान में वह खान सर ऑफिशियल ऐप के जरिए बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं। समय-समय पर निकलने वाली सरकारी भर्तियों के लिए वह बेहद कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। रेलवे, एनडीए, एसएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी वह करीब 1000 रुपये तक में ही करवा देते हैं। यही वजह है कि गरीब तबके के लाखों बच्चे इनकी वीडियो और क्लास के जरिए अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करते हैं। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें