Hindi Newsकरियर न्यूज़IIM Banglore qs ranking tops in India as best management institute QS Executive MBA Rankings 2024

QS MBA Ranking 2024: भारत से किस इंस्टीट्यूट ने बनाई लिस्ट में जगह? क्या आपके कॉलेज का नाम है इस लिस्ट में?

एमबीए करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है। क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग लिस्ट 2024 रिलीज हो गई है। आखिर जिस इंस्टीट्यूट में आप एमबीए करने का सपना देखते हैं,क्या उसने क्यूएस एक्ज

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 July 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on
QS MBA Ranking 2024: भारत से किस इंस्टीट्यूट ने बनाई लिस्ट में जगह? क्या आपके कॉलेज का नाम है इस लिस्ट में?

देश में लाखों ऐसे युवा हैं जो MBA की पढ़ाई करना चाहते हैं और बहुत सारे लोग एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। अगर आप भी मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने सभी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग 2024 की लिस्ट रिलीज कर दी है। 

2024 में इस लिस्ट में ऑक्सफोर्ड को टॉप स्थान दिया गया है। भारत से इस रैंकिंग लिस्ट में टॉप 50 में आईआईएम, बैंगलुरू ने अपना स्थान बनाया है। आईआईएम, बैंगलुरू को इस वर्ष 41वीं रैंक मिली है, जबकि पिछली इसकी रैंक 43वीं थी। इस वर्ष भारत से सिर्फ 6 इंस्टीट्यूट ही क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग लिस्ट में अपनी जगह बना पाए हैं।

इस वर्ष जिन 6 इंस्टीट्यूट ने क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई है,वे हैं- आईआईएम (बैंगलुरू), इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईआईएम (कोझिकोड), इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (गाजियाबाद), आईआईएम (इंदौर) और वोक्सन स्कूल ऑफ बिजनेस। 

क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग लिस्ट में जिन परफॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर रैंकिंग की जाती है, वे इस प्रकार हैं- 
1.    इम्प्लोयर की प्रतिष्ठा 
2.    लीडरशिप के विचार 
3.    एक्जीक्यूटिव प्रोफाईल 
4.    विविधता 
5.    करियर आउटकम

QS के अध्यक्ष नुंजियो क्वाक्वेरेली ने कहा कि क्यूएस आईआईएम, बैंगलुरू की सफलता को लेकर बहुत खुश है, जिसे एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के लिए भारत का सबसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट माना जाता है। इससे यह पता चलता है कि किस प्रकार से भारत में एक्जीक्यूटिव बिजनेस एजुकेशन का स्तर बेहतर हो रहा है, और लिस्ट में भारत के इंस्टीट्यूट की संख्या हर साल दोगुनी हो रही है। 

ग्लोबल लेवल पर, ऑक्सफोर्ड (सैड) बिजनेस स्कूल ने तीसरे से पहले स्थान पर चढ़ते हुए टॉप रैंक हासिल की, जबकि पिछले साल के टॉप इंस्टीट्यूट, HEC पेरिस, इस वर्ष तीसरे स्थान पर खिसक गया। आई. ई. एस. ई. बिजनेस स्कूल और एम. आई. टी. (स्लोन) इस साल लिस्ट में दूसरे और चौथे स्थान पर रहे। लंदन बिजनेस स्कूल सातवें से पांचवें स्थान पर चढ़कर टॉप पांच में शामिल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें