Hindi Newsकरियर न्यूज़Departmental examination of selected candidates of Rajasthan Patwari Direct Recruitment Competitive Examination-2021 from January 4

राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के चयनित अभ्यर्थियों की विभागीय परीक्षा 4 जनवरी से

राजस्थान में सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा-2021 से चयनित पटवारियों के लिए विभागीय परीक्षा 18-07-2022 से प्रारम्भ की गई थी। उक्त प्रशिक्षण उपरान्त विभागीय परीक्षा का आगामी 4 जनवरी से होगा। राजस्व

Alakha Ram Singh एजेंसी, जयपुरSun, 1 Jan 2023 05:40 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के चयनित अभ्यर्थियों की विभागीय परीक्षा 4 जनवरी से

राजस्थान में सीधी भर्ती पटवारी प्रतियोगी परीक्षा-2021 से चयनित पटवारियों के लिए विभागीय परीक्षा 18-07-2022 से प्रारम्भ की गई थी। उक्त प्रशिक्षण उपरान्त विभागीय परीक्षा का आगामी 4 जनवरी से होगा। राजस्व मंडल अतिरिक्त निबन्धक ओमप्रभा ने बताया कि परीक्षाएं राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर द्वारा  04 से 17 जनवरी 2023 तक राज्य के विविध परीक्षा केंद्रों पर होंगी।

परीक्षा के लिए प्रदेश में सर्व उद्देशीय राजस्व प्रशिक्षणालय, टोंक, प्रधानाध्यापक, पटवार प्रशिक्षण शाला, टोंक/ कोटा/ जोधपुर/ देबारी (उदयपुर)/देवखेड़ा (अलवर)/ गजसिंहपुर (जिला-श्रीगंगानगर) एवं अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शाला,, अस्थाई पटवार प्रशिक्षण शाला, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, जयपुर, दौसा, झुझुंनू, सीकर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, बून्दी, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, व जालौर केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

उक्त परीक्षा मे कुल 4142 पटवारी सम्मिलित होंगे। राजस्थान भू-राजस्व (भू0अ0) नियम, 1957 के नियम 282 (8) के अनुसार उक्त परीक्षा के लिये परीक्षा समिति का गठन जिला कलेक्टर स्तर से किया जायेगा। परीक्षा हेतु संबंधित जिला कलेक्टर पदस्थापित पटवारियों को दिनांक 02-01-2023 को दोपहर बाद पटवारी मण्डल से परीक्षा केन्द्र यथा पटवार प्रशिक्षण केन्द्र के लिये कार्यमुक्त किया जाएगा। परीक्षा देने वाले समस्त पटवारियों को दिनांक 03-01-2023 को प्रशिक्षण केन्द्र से प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु जिला कलेक्टर अपने स्तर से निर्देशित करेंगे। समस्त पटवार प्रशिक्षण केन्द्र परीक्षा समाप्ति दिनांक 17-01-2023 को संबंधित जिला कलेक्टर के लिये कार्यमुक्त करेगें।

सर्वे प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक की नियुक्ति की कार्यवाही एंव आवश्यक सामग्री की व्यवस्था जिला कलेक्टर स्तर से ही करवाया जाएगी। उक्त परीक्षा के लिए सामान्य दिशा-निर्देश मण्डल द्वारा जारी कर दिए गए है। उक्त परीक्षा के परीक्षक की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ भू-अभिलेख निरीक्षक/नायब तहसीलदार अथवा भू-प्रबन्ध अधिकारी अथवा जिस अधिकारी/कार्मिक को कलेक्टर महोदय चाहे को नियुक्त किया जा सकता है। परीक्षा प्रश्न पत्रों का वितरण सभी जिलों को कर दिया गया है। 

विभागीय पटवारी परीक्षा माह जनवरी, 2023 के प्रश्न पत्रों को पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र अथवा जिला कलेक्टर कार्यालय मे स्थित डबल लॉक मे सुरक्षित रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें